Airtel ने 5G के लिए मिलाया Nokia से हाथ, जल्द शुरू होगी ट्रायल

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: February 25, 2019 16:52 IST2019-02-25T16:25:50+5:302019-02-25T16:52:38+5:30

Nokia के भारतीय बाजार प्रमुख संजय मलिक ने बयान में कहा , "5जी के लिए बेहद तेज स्पीड सुनिश्चित करने के लिए नेटवर्क तंत्र का आधुनिकीकरण महत्वपूर्ण है। हम भारती एयरटेल के साथ इसका परीक्षण करने पर विचार कर रहे हैं , जो कि 5G प्रौद्योगिकी के लिए नेटवर्क तैयार करने में महत्वपूर्ण कदम है।" 

Airtel partnership with Nokia to test 5G services in India | Airtel ने 5G के लिए मिलाया Nokia से हाथ, जल्द शुरू होगी ट्रायल

Airtel partnership with Nokia to test 5G services

फिनलैंड की कंपनी Nokia ने रविवार को कहा कि भारती एयरटेल कंपनी 5G नेटवर्क के लिए उस के दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण करने जा रही है। नोकिया का कहना है कि उसके तकनीक समाधान से 4G और 5G, दोनों जनरेशन की सेवाएं पेश की जा सकती हैं। 

नोकिया के भारतीय बाजार प्रमुख संजय मलिक ने बयान में कहा , "5जी के लिए बेहद तेज स्पीड सुनिश्चित करने के लिए नेटवर्क तंत्र का आधुनिकीकरण महत्वपूर्ण है। हम भारती एयरटेल के साथ इसका परीक्षण करने पर विचार कर रहे हैं , जो कि 5G प्रौद्योगिकी के लिए नेटवर्क तैयार करने में महत्वपूर्ण कदम है।"

Nokia
Nokia

बयान में कहा गया है कि यह परीक्षण Airtel की भारत में हाई स्पीड डेटा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने नेटवर्क को तैयार करने की रणनीति का हिस्सा है। 

Nokia के एक अधिकारी ने कहा कि परीक्षण शुरू होने की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन वह परीक्षण के लिए उपकरण के साथ तैयार है। नोकिया ने कहा कि इस परीक्षण से सेवा प्रदाताओं के मौजूदा नेटवर्क के प्रदर्शन में सुधार करने में सक्षम है और तो और कंपनी को 5 जी के लिए अपना नेटवर्क तैयार करने में भी मदद करेगा। निश्चित उद्देश्य के लिए इस्तेमाल होने वाले इस उपकरण को एंटिना के बीच में लगाया गया है।

5g network
5g network

5जी आने के साथ नेटवर्कों को डेटा प्रेषण के लिए भारी क्षमता की जरूरत होगी। भारती एयरटेल के मुख्य तकनीक अधिकारी (सीटीओ) रणदीप शेखों ने कहा , " विश्वस्तरीय डिजिटल सेवाओं और मोबाइल ब्रॉडबैंक सेवाओं की खपत को पूरा करने के लिए नेटवर्क का उन्नतिकरण भी जरूरी है। नोकिया लंबे समय से हमारा साझेदार है और हम 5 जी की अपनी यात्रा में आगे बढ़ने के लिए उनके समर्थन के तत्पर हैं।" 

English summary :
Airtel 5g launch date in india in hindi: Finland's Based Company Nokia on Sunday said that Bharti Airtel is going to examine its telecom equipment for 5G networks. Nokia says its tech solution can offer services of both the 4G and 5G, generation.


Web Title: Airtel partnership with Nokia to test 5G services in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे