Airtel ने Jio को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया नया प्लान, 65 रुपये में मिलेगा महीने भर डाटा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 28, 2018 07:19 PM2018-03-28T19:19:08+5:302018-03-28T19:19:08+5:30

यूजर को माय एयरटेल ऐप में जाकर अपने नंबर पर ऑफर की उपलब्धता की जांच करनी होगी।

Airtel beat to jio, launches Rs 65 Recharge Pack Offers 1GB 3G Data for 28 Days | Airtel ने Jio को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया नया प्लान, 65 रुपये में मिलेगा महीने भर डाटा

Airtel ने Jio को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया नया प्लान, 65 रुपये में मिलेगा महीने भर डाटा

Highlightsऑफर में कंपनी यूज़र को 1 जीबी डेटा 28 दे रही है28 दिन की वैधता के साथ दिया जाएगा डाटा का फायदा

नई दिल्ली, 28 मार्च। टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स को ध्यान में रखते हुए 65 रुपये का रीचार्ज पैक लॉन्च किया है। कंपनी के इस प्लान के तहत यूजर्स को 1 GB डाटा मिलेगा। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन की होगी। बता दें कि 65 रुपये के प्रीपेड पैक में 2G या 3G डाटा का फायदा देगा। इस पैक के बारे में बता दें कि कंपनी ने इसे सिर्फ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही जारी किया है।

टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने कुछ यूजर्स के लिए 65 रुपये का पैक पेश किया है। इसके तहत यूजर 1GB 2G/3G डाटा का इस्तेमाल कर सकता है। अगर आपको 4G की स्पीड वाला डाटा चाहिए तो आपको 98 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। 98 रुपये के रीचार्ज पैक की भी वैधता 28 दिन की होगी जो कि 2 GB 3G व 4G डाटा होगा। वहीं, खबरों के मुताबिक कुछ यूजर को 98 रुपये में 5 GB डाटा भी मिलेगा। इसके लिए यूजर को माय एयरटेल ऐप में जाकर अपने नंबर पर ऑफर की उपलब्धता की जांच करनी होगी।

इसे भी पढ़ें: 40 MP के ट्रिपल रियर कैमरे से लैस Huawei P20 Pro लॉन्च, जानें क्या है कीमत

Airtel का होगा Jio से टक्कर

एयरटेल के 65 रुपये वाले प्लान की टक्कर रिलायंस जियो के रीचार्ज पैक से होगी। इसमें जियो के दो प्लान शामिल है जो एयरटेल को टक्कर दे सकते हैं।

जियो का पहला प्लान 49 रुपये वाला, जिसे सिर्फ जियो फोन यूजर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, इसका दूसरा 98 रुपये वाला प्लान, जिसमें यूजर को 2 GB 3G, 4G डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 300 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही, जियो ऐप की सर्विस भी यूजर को मिलेगी। यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस प्लान में जियो यूजर्स को 4G डाटा दे रही है। वहीं, एयरटेल यूजर सिर्फ 2G और 3G डाटा का ही लाभ उठा पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Oppo A83 Pro भारत में 4 जीबी रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

बता दें कि पहले 49 रुपये के एयरटेल प्लान में 1 दिन के लिए 1 जीबी 3G व 4G डाटा दिया जाता था। जियो से मुकाबला करने के लिए एयरटेल 30 जीबी मुफ्त डाटा का ऑफर भी लेकर आई थी। इस ऑफर में 10-10 GB डाटा अलग-अलग भागों में यूजर को मिलेंगे।

 

Web Title: Airtel beat to jio, launches Rs 65 Recharge Pack Offers 1GB 3G Data for 28 Days

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे