40 MP के ट्रिपल रियर कैमरे से लैस Huawei P20 Pro लॉन्च, जानें क्या है कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 28, 2018 03:58 PM2018-03-28T15:58:45+5:302018-03-28T15:58:45+5:30

हुआवे के P सीरीज के स्मार्टफोन AI से लैस कैमरा फीचर और लाइका के साथ पार्टनरशिप में बनाए गए कैमरे के साथ आते हैं।

Huawei launched flagship smartphone Huawei P20, P20 Pro smartphone With triple rear camera setup and FullView Displays | 40 MP के ट्रिपल रियर कैमरे से लैस Huawei P20 Pro लॉन्च, जानें क्या है कीमत

40 MP के ट्रिपल रियर कैमरे से लैस Huawei P20 Pro लॉन्च, जानें क्या है कीमत

Highlightsतीन रियर कैमरे से लैस है हुवावे P20 प्रो स्मार्टफोनHuawei P20 की कीमत 649 यूरो (करीब 52,200 रुपये) है

नई दिल्ली, 28 मार्च। चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुआवे ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei P20 and P20 Pro को पेरिस में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया है। कंपनी दोनों स्मार्टफोन को चार कलर वेरिएंट ग्रेफाइट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, पिंक गोल्ड और ट्वाइलाइट में उपलब्ध कराएगी। इन दोनों स्मार्टफोन में से हुवावे P20 प्रो कंपनी का खास कैमरा वाला स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की खासियत है कि इसमें दो नहीं बल्कि तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।

इसी के साथ, कंपनी ने अपना नया लोगो भी यूजर्स के सामने पेश किया है। कंपनी ने इस फोन को लॉन्च करते हुए कहा कि P सीरीज के स्मार्टफोन AI से लैस कैमरा फीचर और लाइका के साथ पार्टनरशिप में बनाए गए कैमरे के साथ आते हैं।

इसे भी पढ़ें: Oppo A83 Pro भारत में 4 जीबी रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Huawei P20, P20 Pro की कीमत

हुआवे P20 की कीमत 649 यूरो (करीब 52,200 रुपये) है, जबकि P20 प्रो हैंडसेट 899 यूरो (करीब 72,300 रुपये) में मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन को वैश्विक स्तर में उपलब्ध कराने की बात कही गई है।

Huawei P20 और P20 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर

हुआवे P20 में 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) RGBW फुलव्यू डिस्प्ले है। वहीं, P20 प्रो में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2240 पिक्सल) ओलेड फुलव्यू डिस्प्ले है। दोनों ही फोन के फ्रंट पैनल पर आईफोन X जैसा नॉच फीचर दिया गया है। हुआवे ने बताया है कि P20 को वाटर और डस्ट के लिए IP53 की रेटिंग मिली है। P20 में 3400 एमएएच की बैटरी है। वहीं, हुआवे P20 प्रो को IP67 की रेटिंग मिली है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है। दोनों ही स्मार्टफोन हुआवे सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

हुआवे P20 और P20 प्रो स्मार्टफोन ड्यूल सिम के साथ आते हैं जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित IMUI 8.1 पर चलते हैं। इनमें गूगल एआरकोर के लिए सपोर्ट मौज़ूद है और ये कस्टमाइज़ गूगल असिस्टेंट के साथ आते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुवावे हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। हुआवे P20 में 4 जीबी रैम है और P20 प्रो 6 जीबी रैम के साथ आएगा। दोनों ही हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। फोन 460 डिग्री फेस अनलॉक फीचर के साथ आते हैं। इनके बारे में 0.6 सेकेंड में हैंडसेट को अनलॉक करने का दावा है।

इसे भी पढ़ें: Apple ने iPad (2018) को भारत में किया लॉन्च, पेंसिल स्टाइलस सपोर्ट के अलावा ये है खास फीचर

हुवावे P20 में ड्यूल कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एक 12 मेगापिक्सल आरजीबी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। इसके साथ मौज़ूद है 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर जो एफ/1.6 अपर्चर वाला है। कंपनी का कहना है कि इससे कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी परफॉर्मेंस मिलेगी। वहीं, फ्रंट पैनल पर 24.8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

वहीं, हुवावे P20 प्रो में पिछले हिस्से पर दो नहीं, तीन कैमरे हैं। सबसे ऊपर 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह 3X ऑप्टिकल ज़ूम वाला लाइका टेलीफोटो लेंस हैं। दूसरा, 40 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर है। वहीं, तीसरा 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। इसका फ्रंट कैमरा हुवावे P20 वाला ही है।

Web Title: Huawei launched flagship smartphone Huawei P20, P20 Pro smartphone With triple rear camera setup and FullView Displays

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे