Facebook के ये 5 खास फीचर्स हैं बड़े काम के, नहीं जानते होंगे आप

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 21, 2018 10:52 IST2018-05-21T10:52:40+5:302018-05-21T10:52:40+5:30

हम आपको बताएंगे फेसबुक के कुछ ऐसे ही खास फीचर्स जिनका इस्तेमाल कर आप बन जाएंगे Facebook के स्मार्ट यूजर। देखें, क्या हैं ये चीजें।

5 seriously useful facebook settings you probably did not know | Facebook के ये 5 खास फीचर्स हैं बड़े काम के, नहीं जानते होंगे आप

Facebook के ये 5 खास फीचर्स हैं बड़े काम के, नहीं जानते होंगे आप

सोशल मीडिया का नाम सुनते ही सबसे पहला नाम Facebook का आता है। फेसबुक का इस्तेमाल आप सालों से कर रहे होंगे लेकिन फेसबुक के कुछ ऐसे फीचर्स हैं जिन पर आपने शायद ही ध्यान दिया हो। हम आपको बताएंगे फेसबुक के कुछ ऐसे ही खास फीचर्स जिनका इस्तेमाल कर आप बन जाएंगे Facebook के स्मार्ट यूजर। देखें, क्या हैं ये चीजें...

Message Request

फेसबुक के साथ ही आप फेसबुक मैसेंजर का भी इस्तेमाल करते होंगे जिनमें आपके फेसबुक दोस्तों के मैसेज आते हैं। लेकिन मैसेज बॉक्स में आने वाले स्पैम मैसेज या उन लोगों के मैसेज को भी आप देख सकते हैं जो आपके फेसबुक फ्रेंड नहीं है। इसके लिए आप मैसेज के मेन बॉक्स के अलावा मेसेज रिक्वेस्ट्स में जाकर आप उन लोगों द्वारा भेजे गए मेसेज पढ़ सकते हैं, जो आपकी फ्रेंडलिस्ट में नहीं हैं। यहां स्पैम मेसेजेस के अलावा कई बार इमर्जेंसी में किसी के द्वारा भेजे गए मेसेज भी होते हैं। समय-समय पर इन्हें भी चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Google Chrome की मदद से जान पाएंगे कि कौन सी वेबासाइट्स हैं खतरनाक?

Logged In

अगर आपने किसी दूसरे डिवाइस से अपना फेसबुक अकाउंट से लॉगइन किया है और उस डिवाइस से लॉगआउट करना भूल गए हैं तो सेटिंग्स में जाएं। सिक्योरिटी ऑप्शन में आपको 'वियर यू आर लॉग्ड इन' दिखाई देगा। यहां आप ट्रैक कर सकते हैं कि आप कहां से लॉग्ड इन हैं। यहां एंड ऐक्टिविटी पर जाकर आप किसी भी ब्राउजर से खुद को लॉग आउट कर सकते हैं।

Login Approval

अगर आपको फेसबुक सिक्योरिटी से जुड़ी कोई शंका है, तो लॉगइन अप्रूवल्स में जाकर सिक्योरिटी टैब में जाएं। इसके बाद आप जब भी किसी भी दूसरे डिवाइसेज से लॉगइन करेंगे तो आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा। यानी, जो डिवाइस आपने कभी इस्तेमाल नहीं किया है, यदि उससे फेसबुक चलाया, तो आपको अपना पासवर्ड दोबारा डालना होगा।

Trusted Contacts

अगर आप फेसबुक से लंबे समय से दूर हैं, तो आप अपने करीबी दोस्तों को उसका 'मालिकाना हक' दे सकते हैं। यानी कि जब आप इस दुनिया में नहीं होंगे, तो आपका पेज कौन चलाएगा? इसका जवाब यहां है। सिक्यॉरिटी टैब-ट्रस्टिड कॉन्टैक्ट्स में जाकर आप किसी को अपने अकाउंट का पूरा हक दे सकते हैं।

View As

इसे भी पढ़ें: यूजर्स अब इस्तेमाल कर सकेंगे ई-सिम, नए कनेक्शन के लिए नहीं बदलना होगा नंबर

अगर आप जानना चाहते हैं कि दूसरों की नजर से आपकी प्रोफाइल कैसी दिखती है, तो व्यू ऐज पर जाकर देख सकते हैं। साथ ही इसे अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। ताकि दूसरे लोगों को जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में ऐड नहीं है वो आपके सेलेक्टेड पोस्ट को देख सकते हैं।

Web Title: 5 seriously useful facebook settings you probably did not know

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे