लाइव न्यूज़ :

"केजरीवाल को कमरतोड़ झटका, 'सॉरी' से नाराज AAP के 20 विधायक BJP में शामिल"

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: April 1, 2018 09:06 IST

लोकमत न्यूज की तरफ से April Fools' Day पर विशेष प्रस्तुति। पूरी दुनिया में एक अप्रैल को फूल्स डे मनाया जाता है।

Open in App

नई दिल्ली, 1 अप्रैलः आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल के 'सॉरी' प्रकरण से पार्टी के 20 विधायक लगातार नाराज बताए जा रहे थे। बीते 17 मार्च (शनिवार) इस बाबत आप के तीन विधायक बलजिंदर कौर, कुलतार सिंह व अमरजीत सिंह ने दिल्ली आकर अपना असंतोष व्यक्त किया था। लेकिन केजरीवाल को इस बात कोई फर्क नहीं पड़ा। इससे आजिज आकर विधायकों ने बीजेपी का रुख कर लिया है।

नाराज विधायकों को लेकर सीएम हाउस पर हुई पिछली मीटिंग में पंजाब प्रभारी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। तब वहां केजरीवाल और नाराज विधायकों के प्रतिनि‌धियों ने काफी देर तक बैठक की थी। लंबी बैठक के बाद जब तीनों विधायक निकले, तो मीडिया से बात करने से साफ इंकार कर दिया। कुछ देर बाद जब मनीष सिसोदिया बाहर आए तो वे भी मीडिया के सवालों को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ गए।

आम आदमी पार्टी आलाकमान की ओर से किया गया यह बर्ताव अन्य 17 विधायकों को भी नागवार गुजरा था। तभी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नजर उन विधायकों पर थी। हालांकि खुद केजरीवाल ने ऐसी उम्मीद नहीं की होगी कि नाराज विधायक इतना बड़ा कदम उठाएंगे। दूसरी ओर केजरीवाल बीते दिनों दिल्‍ली के 20 विधायकों को बचाने में लगे रहे। इस दौरान उनका इन 20 विधायकों की नाराजगी की ओर नहीं गया।

मामला पंजाब आम आदमी पार्टी का है

यह मामला पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ा हुआ है। पहली बार पंजाब में मैदान में उतरी आप ने शानदार प्रदर्शन करते 20 सीटें जीती थीं और विपक्ष के तौर पर उभरी थी। इसमें काफी कुछ योगदान अरविंद केजरीवाल के उस भाषण का भी था, जिसमें उन्होंने विक्रम सिंह मजीठिया को ड्रग्स माफिया कहा था। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं को जोश से भर दिया था और बेहद आक्रामक चुनाव प्रचार किया गया था।

तब अरविंद केजरीवाल ने यहां तक दावा किया था कि अगर प्रदेश में आप सरकार बनती है तो मजी‌ठिया जैसे लोग जेल जाएंगे। उनके अनुसार आप के आशीष खेतान के पास इतने सबूत पड़े हुए हैं कि मजीठिया आरोपी सिद्ध हो जाएंगे। इस पर मजीठिया ने केजरीवाल और उनके अन्य पार्टी प्रमुखों के खिलाफ मानहानि का केस किया था।

मामला चल ही रहा था कि बीते महीने केजरीवाल ने सबको चौंकाते हुए मजीठिया से माफी मांग ली। पंजाब के नाराज विधायकों के अनुसार इससे पंजाब की स्‍थानीय जनता में काफी रोष भर गया था। उनके अनुसार लोगों ने मजीठिया के खिलाफ जाकर वोट दिया था। ऐसे में केजरीवाल की माफी उन लोगों के साथ छलावा है।

आम आदमी पार्टी में कई दिनों से चल रहा था अंतरद्वंद

पंजाब में विक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने के बाद केजरीवाल ने एक के बाद एक बीजेपी नेता नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल आदि से माफी की गुहार लगाई। इससे पहले कांग्रेस से आए सुशील गुप्ता को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने को लेकर भी पार्टी में जबर्दस्त टकराव स्थिति बनी थी। उसी वक्त से अरविंद केजरीवाल को बड़ा भाई कहने वाले कुमार विश्वास लगातर पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हैं।

इससे पहले प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव आदि के पार्टी छोड़ने, केजरीवाल की मौजूदगी में आप के विधायकों पर मार-पिटाई के लगते आरोपों ने लगातार पार्टी के खिलाफ माहौल बनाने का काम किया था। इसकी परिणति ऐसी होगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था।

(लेखक की गुहारः यह हमारे स्पूफ कैटेगरी के भीतर, 1 अप्रैल विशेष प्रस्तुति है। इसमें तथ्य ना तलाशें।)

टॅग्स :अरविन्द केजरीवालआम आदमी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारतAAP विधायक पर रेप का आरोप, ऑस्ट्रेलिया भागा, सवालों के घेरे में पंजाब पुलिस

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारतचंडीगढ़ में 'एक और शीश महल' को लेकर BJP क्यों कर रही है केजरीवाल पर हमला?

झंड अधिक खबरें

झंडAge Of Consent: यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र 18 वर्ष में कोई बदलाव नहीं करने की सिफारिश, विधि आयोग ने केंद्र को कहा

झंड'अम्फान' से निपटने के लिए पीएम की इमरजेंसी मीटिंग, फंसे लोगों के रेस्क्यू प्लान पर चर्चा

झंडहिमा दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा- पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर पत्थर फेंकने से दुखी हूं

झंडमोदी की मिमिक्री: जन्मदिन पर 125 करोड़ देशवासियों को आया बुलाया!

झंडFriendship Day Funny Video: दोस्ती तो सब करते हैं, लेकिन यूपी वालों की बात ही अलग है