हिमा दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा- पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर पत्थर फेंकने से दुखी हूं

By अनुराग आनंद | Published: April 3, 2020 09:33 PM2020-04-03T21:33:38+5:302020-04-03T21:33:38+5:30

हिमा दास ने इंदौर और गाजियाबाद में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैंने एक और चीज उनसे कही कि मुझे दुख होता है कि लोगों ने पुलिसकर्मियों और डाक्टरों पर पत्थर फेंककर हमला किया।

Hima Das told Prime Minister Narendra Modi that I am sad to throw stones at policemen and doctors | हिमा दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा- पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर पत्थर फेंकने से दुखी हूं

हिमा दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डॉक्टरों पर हमले की शिकायत की

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खेल जगत की तमाम बड़ी हस्तियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की।इस मीटिंग में हिमा दास के अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और भारतीय क्रिेकट कप्तान विराट कोहली ने हिस्सा लिया।

नयी दिल्ली:  भारत की स्टार धाविका हिमा दास ने शुक्रवार को पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर हुए हमलों की घटनाओं पर दुख व्यक्त किया जो कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर थे। असम पुलिस में डीएसपी हिमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 40 से ज्यादा खिलाड़ियों की वीडियो कॉल में उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त किया।

उन्होंने एक वीडियो साझा की और उसमें कहा, ‘‘उन्होंने हमें कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में बताया, विशेषकर स्वास्थ्य विभाग के। हमने भी उन्हें बताया कि कि लॉकडाउन के दौरान हम क्या कर रहे थे, हम किस तरह से इसका पालन करके अपने कमरों में रह रहे हैं। ’’

हिमा ने इंदौर और गाजियाबाद में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैंने एक और चीज उनसे कही कि मुझे दुख होता है कि लोगों ने पुलिसकर्मियों और डाक्टरों पर पत्थर फेंककर हमला किया। ये लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे । ’’ 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खेल जगत की तमाम बड़ी हस्तियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और भारतीय क्रिेकट कप्तान विराट कोहली ने हिस्सा लिया। इनके अलावा सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे कई बड़े प्लेयर्स इसमें शामिल हुए।

Web Title: Hima Das told Prime Minister Narendra Modi that I am sad to throw stones at policemen and doctors

झंड से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे