googleNewsNext

'अम्फान' से निपटने के लिए पीएम की इमरजेंसी मीटिंग, फंसे लोगों के रेस्क्यू प्लान पर चर्चा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 18, 2020 10:28 PM2020-05-18T22:28:13+5:302020-05-18T22:28:48+5:30

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल की खाड़ी में विकराल रूप धारण कर रहे  'चक्रवात' अम्फान से निपटने की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए हाइलेवल मीटिंग की. पीएम ने अम्फान से फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ का इमरजेंसी  प्लान देखा. एनडीआरएफ ने बताया कि एनडीआरएफ की 25 टीमों को ग्राउंड पर तैनात किया गया है जबकि 12 अन्य रिजर्व में तैयार हैं. एनडीआरएफ की 24 अन्य टीमें भी देश के विभिन्न हिस्सों में स्टैंडबाय पर हैं. पीएम ने कहा कि चक्रवात अम्फान से बन रहे हालात और तैयारियों की समीक्षा की गई. मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं और केंद्र सरकार से हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं. 
 

टॅग्स :चक्रवाती तूफान अम्फाननरेंद्र मोदीचक्रवाती तूफानओड़िसापश्चिम बंगालCyclone AmphanNarendra ModiCycloneOdishaWest Bengal