तिरुपति बालाजी में एक दिन में चढ़ा सबसे बड़ा चढ़ावा, टूट गया 2000 साल पुराना रिकॉर्ड

By मेघना वर्मा | Published: July 30, 2018 11:52 AM2018-07-30T11:52:31+5:302018-07-30T13:05:45+5:30

तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं और मुट्ठी खोलकर दान करते हैं।

tirupati balaji temple got a largest one day donation amount in 2000 years | तिरुपति बालाजी में एक दिन में चढ़ा सबसे बड़ा चढ़ावा, टूट गया 2000 साल पुराना रिकॉर्ड

तिरुपति बालाजी में एक दिन में चढ़ा सबसे बड़ा चढ़ावा, टूट गया 2000 साल पुराना रिकॉर्ड

 तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर तिरुपति बाला जी को देश की सबसे रईस मंदिरों में गिना जाता है। रईस इसलिए क्योंकि हर साल यहां करोड़ों की संख्या में लोग दान-पुण्य आदि करते हैं। भारत के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में माना जाने वाली भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित इस मंदिर में एक नया रिकॉर्ड बना है। मंदिर के दानपात्र में एक दिन में सबसे ज्यादा पैसे दान होने का रिकॉर्ड बना है। एक दिन में इस मंदिर में 6.28 करोड़ रुपए का दान हुआ है जो 2000 साल के इतिहास में एक दिन के दान की सबसे बड़ी रकम बताई जा रही है। 

एक मीडिया की रिपोर्ट की मानें को तिरुपति मंदिर में 2012 में 859 करोड़ का चढावा आया था। वहीं 2013 में 832 करोड़ का चढ़ावा आया था जो कि 26 करोड़ रुपए कम था। मगर मंदिर का कुल राजस्वस 2262.52 करोड़ रुपये से अधिक था। 

मंदिर के पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो वह 5.73 करोड़ का है। मंदिर प्रबंध के अनुसार अगणित संपत्ति के मालिक इस मंदिर के इतिहास में इससे पहले एक दिन से ज्यादा दान आने का रिकॉर्ड 5.73 करोड़ रुपए का है। 

आपको बता दें पहाड़ी में बसे इस मंदिर पर हर साल लोग लाखों की संख्या में दर्शन करने आते हैं। मंदिर का निर्माण सोने से किया गया है। ना सिर्फ वेंकटेश्वर के मुकुट बल्कि पूरी मंदिर सोने की और मंदिर का दरवाजा चांदी से निर्मित किया गया है। रोजाना इस मंदिर में औसतन 2.5 करोड़ से 3.5 करोड़ रुपए तक चढ़ावा चढ़ाया जाता है। 

माना जा रहा है कि गुरुवार को दानपात्र से निकले 6.28 करोड़ रुपए के पीछे किसी का किया गया गुप्त दान है जो करोड़ों में हो सकता है। 

Web Title: tirupati balaji temple got a largest one day donation amount in 2000 years

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे