हिन्दू पंचाग के अनुसार हर महीने बहुत सारे तीज और त्योहार पड़ते हैं। इनमें ज्येष्ठ का महीना सबसे खास होता है। ज्येष्ठ के महीने में कई सारे व्रत और तीज एक साथ पड़ते हैं। आने वाले महीने यानी जून में भी बहुत सारे व्रत और तीज पड़ने वाले हैं। महीने की शुरूआत ही गंगा दशहरा से हो रही है। जिसके बाद निर्जला एकादशी और फिर बहुत सारे पर्व मनाए जाएंगे।
पंचाग के अनुसार, गंगा दशहरा ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को ये पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं। इसके अलावा भी बहुत सारे तीज इस जून महीने में पड़ने वाले हैं। आइए आप भी देखिए महीने भर के तीज-त्योहारों की पूरी लिस्ट।
1 जून - गंगा दशहरा2 जून - निर्जला एकादशी3- जून - प्रदोष व्रत और बड़ा महादेव पूजा।5 जून - ज्येष्ठ पूर्णिमा और संत कबीर दास जयंती, चंद्र ग्रहण6 जून - गुरु हरगोविंद सिंह जयंती 8 जून - गणेश चतुर्थी व्रत11 जून - आषाढ़ कृष्ण षष्ठी 13 जून - शीतलाष्टमी15 जून - सूर्य का राशि परिवर्तन16 जून - आषाढ़ प्रारंभ17 जून योगिनी एकादशी 18 जून - प्रदोष व्रत 19 जून - शिव चतुर्दशी व्रत20 जून - श्राद्ध अमावस्या 21 जून - सूर्य ग्रहण 22 जून - गुप्त नवरात्रि प्रारंभ23 जून - भगवान जगन्नाथ रथयात्रा24 जून - विनायकी चतुर्थी व्रत26 जून - स्कंध षष्ठी27 जून - मां ताप्ती जयंती30 जून - गुप्त नवरात्रि समाप्त
पूरे माह हिन्दू धर्म से जुड़े कई सारे पर्व पड़ रहे हैं। कुछ ऐसे हैं जिन्हें पूरी धूम-धाम से मनाया जाता है मगर कोविड-19 के चलते इस बार भीड़ जुटा कर या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए कोई पर्व मनाना ना तो संभव है और ना ही उचित।