Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple: महाकाल भस्मारती की ऑनलाइन बुकिंग 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद, जानें कारण
By बृजेश परमार | Updated: December 6, 2024 21:13 IST2024-12-06T21:12:12+5:302024-12-06T21:13:00+5:30
Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple: श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि साल के अंत व नए साल के दौरान देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकाल के दर्शन करने उमड़ेंगे तो भस्मारती के लिए भी आएंगे।

file photo
Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple: ज्योतिर्लिंग महाकाल की भस्मारती की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक अस्थाई रूप से बंद रखी जाएगी। इस दौरान मंदिर समिति श्रद्धालुओं को ऑफलाइन के जरिए ही अनुमति जारी करेगी। साल के अंत व नए साल के दौरान उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए समिति ने यह निर्णय लिया है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि साल के अंत व नए साल के दौरान देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकाल के दर्शन करने उमड़ेंगे तो भस्मारती के लिए भी आएंगे।
भस्मारती की बैठक संख्या सीमित होने की वजह से समिति ने ऑनलाइन बुकिंग 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है। भस्मारती में शामिल होने के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन सुविधा बंद होने की स्थिति में ऑफलाइन अनुमति ले सकेंगे। इसके लिए एक दिन पहले यहां आकर आवेदन किया जा सकेगा।
आवेदन मंदिर के त्रिवेणी संग्रहालय के पास स्थित पिनाकी द्वार के निकट एक काउंटर पर करना होगा। काउंटर से रोजाना रात 10 बजे से ऑफलाइन अनुमति के लिए फॉर्म उपलब्ध कराए जाते हैं। महाकाल की भस्मारती में यूं तो प्रतिदिन ही हजारों लोग शामिल होते हैं। लेकिन समिति सीमित संख्या से अधिक लोगों को बैठने की अनुमति जारी नहीं कर सकती है।
इसके लिए काफी समय से भस्मारती में चलित दर्शन भी कराए जा रहे हैं। ताकि अधिक से अधिक लोग बिना अनुमति के भी मंदिर में प्रति दिन तडके होने वाली भस्मार्ती के प्रवेश कर इसका दर्शन लाभ ले सके। पिछले कुछ सालों से देखने में आ रहा है कि साल के अंत व नए साल के दौरान होने वाली भस्मारती में शामिल होने के प्रति भी लोगों में क्रेज बढ़ रहा है। हर कोई चाहता है कि वह नए साल की शुरुआत बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल होकर करे।