Sawan 2019, First Somvar: पहला सोमवार आज, 'हर-हर महादेव' के जयकारे से गूंजी देवघर नगरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 22, 2019 09:01 IST2019-07-22T08:07:19+5:302019-07-22T09:01:20+5:30

Sawan 2019 First Somvar vrat live update devotees gathered in large numbers at lord shiva temple | Sawan 2019, First Somvar: पहला सोमवार आज, 'हर-हर महादेव' के जयकारे से गूंजी देवघर नगरी

सावन के पहले सोमवार के दिन देवघर का बैद्यनाथ मंदिर (फोटो- एएनआई)

Highlightsसावन-2019 का पहला सोमवार आज, 17 जुलाई को शुरू हुआ था सावनसोमवार को भगवान शिव की पूजा और उपवास रखने का है विशेष महत्व

सावन मास का आज पहला सोमवार है। मान्यता है कि सावन मास भगवान शिव को बहुत प्रिय है और इसमें खासकर सोमवार को भोलेनाथ की पूजा का महत्व विशेष है। सावन के सोमवार व्रत के दिन भक्त उपवास रखते हुए भगवान शंकर की पूजा-अराधना करते हैं। भगवान शिव के मंदिरों में भक्त इस दिन बड़ी संख्या में जुटते हैं और उन्हें जल अर्पण करते हैं। साथ ही पुष्प, बेलपत्र, धतूरा, दूध आदि भी भगवान शिव को चढ़ाये जाते हैं। इस बार सावन का महीना 17 जुलाई को शुरू हुआ था और यह 15 अगस्त को खत्म होगा। इस दौरान 4 सोमवार पड़ रहे हैं। आज के बाद 29 जुलाई, 5 अगस्त और 12 अगस्त को भी सोमवार का व्रत पड़ेगा। 

सावन के पहले सोमवार व्रत के मौके पर देश भर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ है। उज्जैन के महाकाल मंदिर सहित झारखंड के देवघर और तमाम दूसरे बड़े मंदिरों में भक्त भगवान शिव की पूजा के लिए पहुंचे हैं। हमारे साथ यहां जानिए हर अपडेट.... 

22 Jul, 19 : 08:58 AM


झारखंड के देवघर के बैद्यनाथ ज्योर्तिलिंग मंदिर में भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में कावड़िये और दूसरे भक्त उमड़े हैं। 



 

22 Jul, 19 : 08:33 AM

सावन का पहला सोमवार व्रत और पूजा विधि

सावन सोमवार का व्रत सूर्योदय से प्रारंभ होता है। इस पूरे दिन आप भगवान शिव और माता गौरी की पूजा कर सकते हैं। इस दिन तड़के स्नान आदि कर आप श्वेत या हो सके तो हरे रंग के वस्त्र पहनें और भगवान शिव और पार्वती की पूजा करें। संध्या काल में शिवजी के परिवार की 16 प्रकार से पूजन के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री जैसे पुष्प, दूवी, बेलपत्र, धतूरा आदि से पूजन करें। इस दिन उपवास रखने की मान्यता है। वैसे, अगर आप उपवास नहीं रख पाते हैं तो एक समय भोजन या फिर फल ग्रहण कर सकते हैं। भगवान शिव की पूजा के बाद व्रत कथा जरूर सुनें या पढ़ें। इसके बाद आप फल ग्रहण करें। इस दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए सभी दुर्गुणों से दूरी बनाकर रखें और सच्चे मन से शिव की पूरे दिन अराधना करें तो सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
 

22 Jul, 19 : 08:12 AM

वीडियो: सावन के पहले सोमवार व्रत के दिन मध्य प्रदेश से उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में ऐसे हुई भगवान शिव की पूजा...



 

22 Jul, 19 : 08:10 AM

कानपुर: आनंदेश्वर शिव मंदिर में पूजा-पाठ के लिए बड़ी संख्या में जुटे भक्त...


22 Jul, 19 : 08:09 AM

सावन के सोमवार के पहले दिन दिल्ली के चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में भगवान शिव की पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु 



 

Web Title: Sawan 2019 First Somvar vrat live update devotees gathered in large numbers at lord shiva temple

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे