VIDEO: अयोध्या में दीपोत्सव पर 26 लाख दीयों से जगमग होगा सरयू घाट, भक्ति और आस्था का प्रतीक...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 13, 2025 20:50 IST2025-10-13T20:50:04+5:302025-10-13T20:50:23+5:30

Saryu Ghat in Ayodhya will be illuminated with 26 lakh Diyas During Deepotsav Festival of lights, a symbol of devotion and faith | VIDEO: अयोध्या में दीपोत्सव पर 26 लाख दीयों से जगमग होगा सरयू घाट, भक्ति और आस्था का प्रतीक...

VIDEO: अयोध्या में दीपोत्सव पर 26 लाख दीयों से जगमग होगा सरयू घाट, भक्ति और आस्था का प्रतीक...

HighlightsVIDEO: अयोध्या में दीपोत्सव पर 26 लाख दीयों से जगमग होगा सरयू घाट, भक्ति और आस्था का प्रतीक...

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नौवें दीपोत्सव पर न केवल दीपों की जगमगाहट होगी बल्कि प्रदेश के विकास और भारतीय संस्कृति का जीवंत उदाहरण भी देखने को मिलेगा। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए सूचना विभाग द्वारा 15 आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी जबकि पर्यटन संस्कृति विभाग रामायण के सातों कांड पर आधारित विषय पर झांकियां प्रस्तुत करेगा। बयान में बताया गया कि देश के विभिन्न राज्यों की लोक कलाएं और नृत्य दीपोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे। जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि सूचना विभाग की झांकियां योगी सरकार के विकास कार्यों को दर्शाएंगी, जिनमें उत्तर प्रदेश में हुए बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और सांस्कृतिक विकास जैसे क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा।

ये झांकियां प्रदेश की प्रगति और समृद्धि का प्रतीक होंगी। उन्होंने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा रामायण के सात कांड बालकांड, अयोध्याकांड, अरण्यकांड, किष्किन्धाकांड, सुंदरकांड, लंकाकांड और उत्तरकांड पर आधारित झांकियां तैयार की जा रही हैं। अधिकारी ने बताया कि ये झांकियां भगवान राम के जीवन और रामायण की शिक्षाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेंगी। बयान में बताया गया कि इस बार दीपोत्सव में सांस्कृतिक विविधता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। बयान के मुताबिक, हरियाणा का फाग, केरल का कथककली, राजस्थान का झूमर, पंजाब का भांगड़ा, ओडिशा का संबलपुरी, गाजीपुर का डिबिया और पश्चिम बंगाल व मध्यप्रदेश की लोक कलाएं अयोध्या के रामपथ पर अपनी छटा बिखेरेंगी। बयान में बताया गया कि इस भव्य आयोजन में लगभग 500 से अधिक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

Web Title: Saryu Ghat in Ayodhya will be illuminated with 26 lakh Diyas During Deepotsav Festival of lights, a symbol of devotion and faith

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे