परीक्षा/जॉब इंटरव्यू से पहले करें इस मंत्र का जाप, सफलता अवश्य ही मिलेगी

By गुलनीत कौर | Published: March 5, 2018 05:51 PM2018-03-05T17:51:48+5:302018-03-05T17:51:48+5:30

मां सरस्वती के इस मंत्र में अहि अपार शक्ति, इसका एक माला जाप आपको सफलता दिलाने में सहायक सिद्ध हो सकता है।

Powerful mantras for success in exams job interview | परीक्षा/जॉब इंटरव्यू से पहले करें इस मंत्र का जाप, सफलता अवश्य ही मिलेगी

परीक्षा/जॉब इंटरव्यू से पहले करें इस मंत्र का जाप, सफलता अवश्य ही मिलेगी

स्कूल कॉलेज की परीक्षा हो या जॉब पाने के लिए इंटरव्यू, सभी के मन में एक डर होता है कि सफलता हाथ लगेगी या नहीं। इस डर के चलते कई बार पूरी तैयारी होने के बावजूद भी हम फेल हो जाते हैं। परीक्षा में हमें सफलता मिले, अच्छा रिजल्ट आए इसके लिए हम कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी कई बार असफल हो जाते हैं। यह असफलता आपके हाथ ना लगे इसके लिए हिन्दू शास्त्रों का सहारा लें। 

हिन्दू धर्म के मतानुसार मनुष्य जीवन अगर शास्त्रों के दिए गए ज्ञान के अनुसार व्यतीत किया जाए तो अध्चानें कम आती हैं और आने वाले भविष्य में भी सुधार आता है। दिन की शुरुआत से लेकर दिन ढलने तक शास्त्रीय नियमों का पालन करना जीवन को सुखमयी बनाता है। यह हमें दृढ़ शक्ति देता है, आत्मविश्वास को बढ़ाता है और हमें नकारात्मकता से दूर भी रखता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम यहां 4 सरल मंत्र बताने जा रहे हैं जिनका जाप भय की स्थिति में, परीक्षा/इंटरव्यू से पहले किया जाए तो सफलता हाथ लग सकती है। 

पहला मंत्र

हिन्दू मान्यता के अनुसार मां सरस्वती को ज्ञान और विद्या की देवी कहा जाता है। तो यदि आप परीक्षा या इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले इस मंत्र का कम से कम एक माला जाप करें - ‘ॐ ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नम:’ इस मंत्र के जाप से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप बिना किसी भय के परीक्षा और इंटरव्यू दे पाएंगे।

यह भी पढ़ें: 21 दिन तक करें इस मंत्र का जाप, पाएं दुखों से मुक्ति

दूसरा मंत्र

जब भी भय की स्थिति हो, कैसा भी डर आपको सताए तो इस मंत्रा का एक माला यानी 108 बार मन ही मन जाप करें - ‘ॐ ऐं नम:’

तीसरा मंत्र

स्फटिक की माला के साथ मां सरस्वती के इस मंत्र का एक माला जाप करें - ‘ॐ ऐं सरस्वत्यै नम:’ यह मंत्र आपके सफलता के मार्ग खोलेगा और आपकी बुद्धि में भी वृद्धि करेगा। 

चौथा मंत्र

‘ॐ ह्रीं वद् वद् वाग्वादिनी स्वाहा ह्रीं’ परीक्षा की पूर्ण तैयारी होने के बावजूद भी यदि आपको यह भय सताए की आप अच्छा प्रदर्शन नहीं दी पाएंगे, आप कहीं चूक जाएंगे तो ऐसे में घर से निकलने से पहले बताए गए मंत्र का जाप करें।'

यह भी पढ़ें: सुबह उठते ही हाथों की ओर देखते हुए करें इस मंत्र का एक बार जाप

Web Title: Powerful mantras for success in exams job interview

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे