होली के रंगों से सराबोर हुआ पूरा ब्रजक्षेत्र, लड्डू होली के बाद बरसाना में आज खेली जाएगी लट्ठमार होली

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 23, 2021 07:43 AM2021-03-23T07:43:59+5:302021-03-23T07:43:59+5:30

लट्ठमार होली को देखने हर साल दुनिया भर से लोग आते हैं। बरसाना के बाद अगले दिन बुधवार को नंदगांव में लट्ठमार होली होती है।

Mathura lathmar holi Barsana to play on 23 March know all details | होली के रंगों से सराबोर हुआ पूरा ब्रजक्षेत्र, लड्डू होली के बाद बरसाना में आज खेली जाएगी लट्ठमार होली

बरसाना में आज लट्ठमार होली (फाइल फोटो)

Highlightsलट्ठमार होली आज बरसाना में होगी, इसके बाद कल नंदगांव में होगा ऐसा ही आयोजन22 मार्च को खेली गई थी लड्डू होली, अगले 40 दिन तक किसी न किसी रूप में इस क्षेत्र में खेली जाती है होली

मथुराजिले के बरसाना कस्बे में मंगलवार को दुनिया भर में प्रसिद्ध ब्रज की लट्ठमार होली खेली जाएगी और ऐसा ही आयोजन अगले दिन बुधवार को नंदगांव में होगा. सोमवार से लड्डू होली शुरू यह महोत्सव किसी न किसी रूप में अगले 40 दिनों तक चलता रहेगा और पूरा ब्रज क्षेत्र होली के गहरे रंगों में डूबा रहेगा.

दूर- दूर से लोग लट्ठमार होली को देखने के लिए बरसाना और नंदगांव आते हैं. इस बार भी उनका आगमन होने लगा है जिसके मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं.

बरसाना में लड्डू होली 22 मार्च को, लट्ठमार होली 23 मार्च को होगी और 24 मार्च को लट्ठमार होली नंदगांव में खेली जाएगी. परंपरा के अनुसार, आयोजन से एक दिन पहले दोनों ही गांवों के लोग होली खेलने का निमंत्रण देने के लिए एक-दूसरे के गांवों में जाते हैं.

बरसाना के गोस्वामी समाज के सदस्य कृष्णदयाल गौड़ उर्फ कोका पंडित ने बताया, ''सोमवार को बरसाना स्थित राधारानी के महल से राधारानी की सखियां गुलाल लेकर कान्हा के गांव नंदगांव जाएंगी और होली खेलने का निमंत्रण देंगी.

यह गुलाल नंदगांव के गोस्वामी समाज में वितरित किया जाएगा. तब नंदभवन में राधारानी की सखियों के साथ धूमधाम से फाग आमंत्रण महोत्सव मनाया जाएगा.''

राधारानी की सखियां होली गीतों पर करतीं हैं नृत्य पंडित ने बताया ''फाग आमंत्रण महोत्सव में स्थानीय गोस्वामी समाज के सदस्य और राधारानी की सखियां होली गीतों पर लोकनृत्य करते हैं. इसके बाद सखियों को आदर के साथ विदा किया जाता है. सखियां बरसाना के श्रीजी महल (लाडि़लीजी यानि राधारानी के मंदिर) में होली निमंत्रण को स्वीकार किए जाने की सूचना देती हैं.''

इस तरह खेली जाती है लट्ठमार होली

लट्ठमार होली के दिन बरसाना की गोपियां नंदगांव से आए पुरुषों पर लाठियां बरसाकर होली खेलती हैं. नंदगांव के हुरियारे (होली खेलने वाले) बरसाना की हुरियारिनों (होली खेलने वालियां) की लाठियों की मार अपने हाथों में ली हुई चमड़े की या धातु से बनीं ढालों पर झेलते हैं.'

बरसाना के हुरियार एवं राधारानी मंदिर के सेवायतों में से एक डॉ. संजय गोस्वामी बताते हैं ''बरसाना की लठामार होली देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं. तब यहां अद्भुत माहौल रहता है.' वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरसाना और नंदगांव को तीर्थस्थल तथा लट्ठमार होली आयोजन को राजकीय मेला घोषित कर दिया है.

 

Web Title: Mathura lathmar holi Barsana to play on 23 March know all details

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे