इस तारीख से लग रहा है खरमास, एक महीने नहीं होंगे शुभ काम- 2020 में विवाह के लिए हैं सिर्फ इतने मुहूर्त

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 22, 2019 09:34 IST2019-11-22T09:32:06+5:302019-11-22T09:34:22+5:30

बीते आठ नवंबर को देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु के जागने के साथ भले ही शुभ कार्यों की शुरूआत हो गई हो मगर देवउठनी एकादशी पर सूर्य के तुला राशि में होने के कारण एक सप्ताह तक विवाह के लिए मुहूर्त श्रेष्ठ नहीं थे। 

malmas 2019 know the date of malmas or adhik mas and know the shubh muhurat for marriage in hindi | इस तारीख से लग रहा है खरमास, एक महीने नहीं होंगे शुभ काम- 2020 में विवाह के लिए हैं सिर्फ इतने मुहूर्त

इस तारीख से लग रहा है खरमास, एक महीने नहीं होंगे शुभ काम- 2020 में विवाह के लिए हैं सिर्फ इतने मुहूर्त

Highlightsखरमास के समय सभी शुभ कार्य बन्द हो जाते हैं। अगले साल यानी 2020 की मकर संक्रांति से फिर से शुभ काम शुरू हो जाएंगे।

विवाह की उम्र के युवक और युवतियों के लिए उनके मां-पिता उनकी शादी की प्लानिंग क रहे होंगे। मगर आपको बता दें इस साल शादी के लिए काफी कम मुहूर्त है। इसके चलते वैवाहिक भवनों को बुक कराने का सिलसिला काफी पहले से चल पड़ा है। 

13 दिसंबर से खरमास शुरू होने जा रहा है। इस साल शादी के लिए कुल 119 मुहूर्त हैं। ऐसे में अभिभावक चाहेंगे कि उन्हें विवाह का कार्य पूरा करवाने के लिए भवन के लिए भागदौड़ ना करनी पड़े। बीते सालों में अमूमन हर साल 65 से लेकर 80 दिन तक श्रेष्ठ मुहूर्तों में शादियां होती रही हैं। साल 2020 में शादी के लिए सिर्फ 52 मुहूर्त हैं।

ज्योतिषी डॉ. दत्तात्रोय होस्केरे के अनुसार बीते आठ नवंबर को देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु के जागने के साथ भले ही शुभ कार्यों की शुरूआत हो गई हो मगर देवउठनी एकादशी पर सूर्य के तुला राशि में होने के कारण एक सप्ताह तक विवाह के लिए मुहूर्त श्रेष्ठ नहीं थे। 

अब 19 नवंबर से विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो गए हैं। 19 नवंबर से 12 दिसम्बर के बीच 12 मुहूर्त है। इसके बाद 13 दिसंबर से खरमास लगने के कारण एक माह के लिए शुभ काम फिर से बंद हो जाएंगे।

14 जनवरी को खत्म होगा खरमास  
साल 2020 में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर खरमास खत्म होगा। इसके अगले दिन 15 जनवरी से फिर से सभी शुभ काम शुरू हो जाएंगे। साल 2019 की अपेक्षा अगले साल जनवरी से दिसंबर तक मात्र 25 मुहूर्त ही विवाह के लिए मिलेंगे। इनमें से भी सबसे अधिक मुहूर्त पहले दो महीने यानी जनवरी और फरवरी में रहेगा। 

Web Title: malmas 2019 know the date of malmas or adhik mas and know the shubh muhurat for marriage in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे