MahaKumbh 2025: 45 दिनों में 66.21 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी, मेले के समापन के दिन भव्य आतिशबाजी से जगमगा उठा प्रयागराज; देखें
By अंजली चौहान | Updated: February 27, 2025 07:48 IST2025-02-27T07:41:03+5:302025-02-27T07:48:34+5:30
MahaKumbh 2025: जैसे ही भव्य आयोजन समाप्त हुआ, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 45 दिनों में, 66 करोड़ 21 लाख भक्तों ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई।

MahaKumbh 2025: 45 दिनों में 66.21 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी, मेले के समापन के दिन भव्य आतिशबाजी से जगमगा उठा प्रयागराज; देखें
MahaKumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ मेला शिवरात्रि की रात के साथ खत्म हो गया है। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेला 45 दिनों तक जारी रहा और आखिरकार 26 फरवरी को यह पवित्र स्नान खत्म हो गया। हिंदुओं के बीच महत्वपूर्ण पर्व माने जाना वाला कुंभ मेला न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय है। महाकुंभ मेले में भारत के कौने-कौने से लोग आए साथ ही विदेशी लोगों की भी काफी संख्या देखी गई।
बुधवार, 26 फरवरी अंतिम स्नान के दिन यूपी सरकार ने शानदार लाइट शो और आतिशबाजी से मेले का समापन किया जो देखने में मनमोहक है। प्रयागराज की धरती पर भव्य लाइट शो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Historic scenes as #MahaKumbh2025 concludes!
— Organiser Weekly (@eOrganiser) February 26, 2025
The grand 45-day spiritual gathering brought together 66.21 crore Devotees. The finale dazzled with a spectacular light show and fireworks, marking the end of this unparalleled event. pic.twitter.com/BIaXLSXgym
वीडियो में भव्य लाइट शो देखने को मिल रहा है जिसने पर्यटकों का मनमोह लिया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस दृश्य को देखने के बाद यूपी सरकार की तारीफ की।
गौरतलब है कि सीएम आदित्यनाथ आज महाकुंभ 2025 का औपचारिक समापन करेंगे और शहर के सात घंटे के दौरे के दौरान प्रयागराज में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम महाकुंभ के दौरान बनाए गए चार रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र सौंपेगी। मुख्यमंत्री 10 सफाई कर्मचारियों और 10 स्वास्थ्य कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित करेंगे। 1000 सफाई कर्मचारियों को स्वच्छ कुंभ कोष और आयुष्मान योजना के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।