MahaKumbh 2025: 45 दिनों में 66.21 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी, मेले के समापन के दिन भव्य आतिशबाजी से जगमगा उठा प्रयागराज; देखें

By अंजली चौहान | Updated: February 27, 2025 07:48 IST2025-02-27T07:41:03+5:302025-02-27T07:48:34+5:30

MahaKumbh 2025: जैसे ही भव्य आयोजन समाप्त हुआ, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 45 दिनों में, 66 करोड़ 21 लाख भक्तों ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई।

MahaKumbh 2025 66.21 crore devotees took dip in Sangam in 45 days Prayagraj lit up with grand fireworks on concluding day of fair watch video | MahaKumbh 2025: 45 दिनों में 66.21 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी, मेले के समापन के दिन भव्य आतिशबाजी से जगमगा उठा प्रयागराज; देखें

MahaKumbh 2025: 45 दिनों में 66.21 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी, मेले के समापन के दिन भव्य आतिशबाजी से जगमगा उठा प्रयागराज; देखें

MahaKumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ मेला शिवरात्रि की रात के साथ खत्म हो गया है। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेला 45 दिनों तक जारी रहा और आखिरकार 26 फरवरी को यह पवित्र स्नान खत्म हो गया। हिंदुओं के बीच महत्वपूर्ण पर्व माने जाना वाला कुंभ मेला न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय है। महाकुंभ मेले में भारत के कौने-कौने से लोग आए साथ ही विदेशी लोगों की भी काफी संख्या देखी गई। 

बुधवार, 26 फरवरी अंतिम स्नान के दिन यूपी सरकार ने शानदार लाइट शो और आतिशबाजी से मेले का समापन किया जो देखने में मनमोहक है। प्रयागराज की धरती पर भव्य लाइट शो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

वीडियो में भव्य लाइट शो देखने को मिल रहा है जिसने पर्यटकों का मनमोह लिया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस दृश्य को देखने के बाद यूपी सरकार की तारीफ की।

गौरतलब है कि सीएम आदित्यनाथ आज महाकुंभ 2025 का औपचारिक समापन करेंगे और शहर के सात घंटे के दौरे के दौरान प्रयागराज में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम महाकुंभ के दौरान बनाए गए चार रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र सौंपेगी। मुख्यमंत्री 10 सफाई कर्मचारियों और 10 स्वास्थ्य कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित करेंगे। 1000 सफाई कर्मचारियों को स्वच्छ कुंभ कोष और आयुष्मान योजना के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

Web Title: MahaKumbh 2025 66.21 crore devotees took dip in Sangam in 45 days Prayagraj lit up with grand fireworks on concluding day of fair watch video

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे