Magh Purnima 2020: माघ पूर्णिमा कल, जानिए किस शुभ योग में करें स्नान और क्या है इस दिन का महत्व

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 8, 2020 12:41 IST2020-02-08T09:46:08+5:302020-02-08T12:41:30+5:30

Magh Purnima 2020: माघ पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 8 फरवरी को ही शाम 4.01 बजे से हो रही है। इसका समापन 9 फरवरी को दोपहर 1.02 बजे होगा।

Magha Purnima 9 Feb, know shubh muhurat for snan and importance according to Hindu Mythology | Magh Purnima 2020: माघ पूर्णिमा कल, जानिए किस शुभ योग में करें स्नान और क्या है इस दिन का महत्व

Magh Purnima 2020: माघ पूर्णिमा 9 फरवरी को

Highlightsमाघ पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान और फिर दान का है बहुत महत्वमाघ माह का कल होगा समापन, रविवार तड़के स्नान करना शुभ

Magh Purnima 2020: माघ मास का समापन रविवार (9 फरवरी) को पूर्णिमा तिथि के साथ हो रहा है। हिंदू मान्यताओं में माघ की पूर्णिमा का बहुत महत्व बताया गया है।

मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों और खासकर प्रयागराज के संगम में जातक स्नान करना चाहिए। साथ ही दान आदि भी करना चाहिए। कहते हैं कि इस दिन देवता भी धरती पर आते हैं संगम में स्नान करते हैं। माघ माह को दरअसल सावन और कार्तिक की तरह ही बेहद पवित्र महीना कहा गया है। इसलिए भी इस दिन का महत्व बहुत बढ़ जाता है।

Magh Purnima 2020: माघ पूर्णिमा पर स्नान का शुभ मुहूर्त और महत्व

इस बार पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 8 फरवरी को ही शाम 4.01 बजे से हो रही है। इसका समापन 9 फरवरी को दोपहर 1.02 बजे हो रहा है। इसलिए सूर्योदय के लिहाज से माघ पूर्णिमा का व्रत 9 फरवरी को ही किया जाएगा। इस दिन एक माह का कल्पवास भी पूर्ण होता है जो पौष पूर्णिमा से शुरू होता है।

ऐसे में इस बार माघ पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त 8 फरवरी की शाम 6.05 बजे से शुरू हो रहा है और ये 9 फऱवरी को दोपहर तिथि खत्म होने तक रहेगा। इस लिहाज से 9 फरवरी को तड़के तारों की मौजूदगी में स्नान को बेहद शुभ होगा। पद्म पुराण के अनुसार माघ पूर्णिमा पर स्नान के बाद ध्यान और तप करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और साधक को मुक्ति और बैकुंठ की प्राप्ति होती है।

स्नान के बाद दान जरूर करें। दान में तिल का महत्व अत्यधिक है। साथ ही गोदान, गुड़, कंबल, गर्म कपड़े, अन्न, फल आदि का भी दान कर सकते हैं। साथ ही ब्राह्मणों और गरीबों को भोजन कराएं। इस दिन गंगा में स्नान से व्यक्ति हर तरह के पाप से मुक्त होता है। ब्रह्मवैवर्तपुराण के अनुसार माघ पूर्णिमा पर स्वयं भगवान विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं।

English summary :
People take shower in holy river, especially Prayagraj. Donation something is auspicious on this day. It is said that on this day the gods also come to visit earth and bath in the Sangam. Magh month has been called a very holy month like Savan and Karthik.


Web Title: Magha Purnima 9 Feb, know shubh muhurat for snan and importance according to Hindu Mythology

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे