रंगों का पर्व होली (Holi 2019) 20-21 मार्च को मनाया जाएगा। 20 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 21 मार्च को रंग खेला जाएगा। हिंदू धर्म में यह त्यौहार बहुत महत्व रखता है। होली से कई धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। इस दिन सभी लोग पुराने झगड़े भूलकर एक-दूसरे को गुलाल लगाते और मिठाई खाते हैं। होली का पर्व मस्तीभरा होता है और इस दिन सभी लोग मस्ती में सराबोर होकर मौज करते हैं।
हम आपको होली की बेस्ट शायरी (Holi best shayri), कविताएं (Holi best poem) और होली के गीतों (Holi ke geet) की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों, परिजनों और दोस्तों को भेजकर होली की बधाई डे सकते हैं।
होली के गीत (Holi ke geet in Hindi)
1) कल कहाँ थे कन्हाई हमें रात नींद न आईआओ -आओ कन्हाई न बातें बनाओकल कहाँ थे कन्हाई हमें रात नींद न आई
एजी अपनी जली कुछ कह बैठूँगी,सास सुनेगी रिसाई हमें नींद न आई।
एजी तुमरी तो रैन -रैन से गुजरी,कुवजा से आँख लगाई हमें रात नींद न आई।
एजी चोया चंदन और आरती,मोति न मांग भराई हमें रात नींद न आई।
कल थे कहाँ कन्हाई हमें रात नींद न आई,आओ -आओ कन्हाई न बातें बनाओ,कल थे कहाँ कन्हाई हमें रात नींद न आई,।
2) होली में ला दो गुलाल मेरा जिया न माने रे,खाने को ला दो पूरी कचौरी चखने को लादो कवाब,मेरा जिया न माने रे।
पीने को लादो लैमन बोतल चखने को लादो शराबमेरा जिया न माने रे।
बजानो को लादो तबला सारंगी गढ़ने को लादो किताब,मेरा जिया न माने रे।
बैठने को लादो चौकी कुर्सी लिखने को लादो किताब,मेरा जिया न माने रे।
रंगने को लादो पुड़िया बसंती मलने को ला दो गुलाल,मेरा जिया न माने रे।
3) अरी भागो री भागो री गोरी भागो,रंग लायो नन्द को लाल।
बाके कमर में बंसी लटक रहीऔर मोर मुकुटिया चमक रही
संग लायो ढेर गुलाल,अरी भागो री भागो री गोरी भागो,रंग लायो नन्द को लाल।
इक हाथ पकड़ लई पिचकारीसूरत कर लै पियरी कारीइक हाथ में अबीर गुलाल
अरी भागो री भागो री गोरी भागो,रंग लायो नन्द को लाल।भर भर मारैगो रंग पिचकारी
चून कारैगो अगिया कारीगोरे गालन मलैगो गुलालअरी भागो री भागो री गोरी भागो,रंग लायो नन्द को लाल।
यह पल आई मोहन टोरीऔर घेर लई राधा गोरीहोरी खेलै करैं छेड़ छाड़अरी भागो री भागो री गोरी भागो,रंग लायो नन्द को लाल।
होली की शायरी (Holi ki shayri)
1) रिश्तो में भर जाए प्यार की मिठासखुशियों से भर जाए आप की झोलीइस तरह की हो इस बार की होलीहैप्पी होली
2) लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहाझूम रहा है सारा संसारखुशियों की आई है बहार अपारमुबारक हो होली का त्योहार
3) रंगों से है सब की पहचानमुख पर रहे आपके सुबह शाम खुशियों की बहारमुबारक हो आपको होली का त्योहार
4) होली पर बरस रहा रंग बिरंगा रंगआपके घर में भी चले खुशियों की बहारमंगलमय हो यह होली का त्यौहार
5) रंग में रंग मिल गएमन से मन मिल गएहोली में सब रंग खिल गएआपके चेहरे भी खुशियों से खिल जाएहैप्पी होली
6) रंग और भंग का साथ होमौज मस्ती और चारों और खुशियां ही खुशियां होइस तरह होली का त्योहार होहैप्पी होली
7) गुलाल चहरे पर लगे ऐसेजैसे खुशियों के रंगआप को होली की ढेरों शुभकामनाये
8) हमेशा खुशियों के रंग से रंगा रहे आपका जीवनरिश्तो में घुल जाए मिठाई की मिठासआप सब को मेरी तरफ सेहैप्पी होली
9) रंगो का त्यौहार कुछ इस तरह मनाएंगेना इधर खेलेंगे ना उधर खेलेंगेहम तो आपके साथ मिलकर खेलेंगेहोली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
10) रंग तेरे प्यार काकैसे उतारूं अपने रूह सेतेरे रंग में रंगीज्यादा खूबसूरत लगती हूंचढ़ा रहे तुम पर भीमेरे प्यार का रंगइसी आशा के साथ कहती हूंहोली मुबारक हो
होली स्टेटस (Holi Shayari status in Hindi)
1) जैसे होली में रंगो की बरसात होती हैवैसे ही आपके जीवन में खुशियों की बरसात होहोली बहुत-बहुत मुबारक हो
2) भर जाएं खुशियों से सबकी झोलीऐसी खुशियों भरी हो अपकी होलीहोली की ढेर सारी शुभकामनाएं
3) रंगो से सबके चेहरे रंग गएअलग होकर भीसब एक जैसे हो गए
होली पर कविता (Holi best Poem in Hindi)
1) होली खेलें चारों भाई, अवधपुरी के महलों में…अंगना में कई हौज बनवाये, भांति-भांति के रंग घुलाये.पिचकारी भर धूम मचाएं, अवधपुरी के महलों में…राम-लखन पिचकारी चलायें, भारत-शत्रुघ्न अबीर लगायें.लखें दशरथ होएं निहाल, अवधपुरी के महलों में…सिया-श्रुतकीर्ति रंग में नहाई, उर्मिला-मांडवी चीन्ही न जाई.हुए लाल-गुलाबी बाल, अवधपुरी के महलों में…कौशल्या कैकेई सुमित्रा, तीनों माता लेंय बलेंयाँ.पुरजन गायें मंगल फाग, अवधपुरी के महलों में…मंत्री सुमंत्र भेंटते होली, नृप दशरथ से करें ठिठोली.बूढे भी लगते जवान, अवधपुरी के महलों में…दास लाये गुझिया-ठंडाई, हिल-मिल सबने मौज मनाई.ढोल बजे फागें भी गाईं,अवधपुरी के महलों में…दस दिश में सुख-आनंद छाया, हर मन फागुन में बौराया.‘शान्ति’ संग त्यौहार मनाया, अवधपुरी के महलों में…
2) आओ बच्चों इस होली मेंकुछ नवीन कर डालें,ऊँच-नीच, निर्बल सबको हमअपने गले लगा लें।जिनके पास नहीं कुछ भी हैउनको भी हम रंग दें,मित्र बना करके उन सबकोहम टोली का संग दें ।खाते नहीं मिठाई, गुझियाकुछ उनको भी बांटे,प्रेम प्रीत का सबक सिखाएंन दुत्कारे-डांटे।यह संदेश होलिका माँ काद्वार-द्वार पहुंचाएं,जीवन जीते परहित मेंवही महान कहलाए।