Hazrat Ali Birthday: नमाज के दौरान की गई थी हत्या फिर भी कातिलों का माफ करने की कही बात, पढ़ें उनके अनमोल विचार

By विनीत कुमार | Updated: March 9, 2020 09:15 IST2020-03-09T09:15:42+5:302020-03-09T09:15:42+5:30

Hazrat Ali Birthday: हजरत अली शिया मुस्लिम समुदाय के पहले इमाम थे। उनकी शादी हजरत मोहम्मद पैगंबर की बेटी फातिमा से हुई थी।

Hazrat Ali Birthday: best Quotes, thoughts and history who was assassinated during namaz | Hazrat Ali Birthday: नमाज के दौरान की गई थी हत्या फिर भी कातिलों का माफ करने की कही बात, पढ़ें उनके अनमोल विचार

Hazra Ali Birthday: हजरत अली के जन्मदिन पर पढ़ें उनके प्रेरणादायक विचार

Highlightsइस्लामी कैलेंडर के रज्जब महीने की 13 तारीख को मनाया जाता है हजरत अली का जन्मदिनहजरत अली को उनके उदार भाव, कार्यों, साहस और विश्वास के लिए आज भी किया जाता है याद

हजरत अली का जन्मदिन इस्लामी महीने रज्जब (इस्लामिक कैलेंडर के सातवें महीने) की 13 तारीख को मनाया जाता है। अंग्रेजी कैलैंडर के अनुसार इस बार ये तारीख 9 मार्च यानी आज है। हजरत अली का असल नाम अली इंबे अबी तालिब था। यह दिन हजरत अली और उनके कार्यों और शांति संदेशों को याद करने का है। 

इस दिन सभी मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ एकत्रित होकर नमाज़ अदा करते हैं और कुरान पढ़ते हैं। अली की पैदाइश अल्लाह के घर पवित्र काबे शरीफ मे हुई थी। हजरत अली शिया मुस्लिम समुदाय के पहले इमाम थे। उनकी शादी हजरत मोहम्मद पैगंबर की बेटी फातिमा से हुई थी। 

Hazrat Ali Birthday: नमाज के दौरान कर दी गई थी हत्या

हजरल अली बहुत ही उदार भाव रखने वाले व्यक्ति थे। अपने कार्यों, साहस, विश्वास और दृढ संकल्प होने के कारण मुस्लिम संस्कृति में हजरत अली को बहुत ही सम्मान के साथ जाना जाता है।

हजरत अली की हत्या तब नमाज के दौरान कर दी गई थी। इसके बावजूद उसके उन्होंने अपने कातिल को माफ करने की बात कही। कहते हैं कि हजरत अली को अपने कातिल के बारे में पता था। इसके बावजूद उन्होंने सुबह की नमाज के लिए उसे उठाया और नमाज में शामिल किया था।

Hazrat Ali Birthday: हजरत अली के प्रेरणादायक संदेश  

1. अपनी सोच को पानी के बूंदो से भी ज्यादा साफ रखो। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस तरह बूंदो से दरिया बनता है उसी तरह सोच से ईमान बनता है।

2. जिल्लत उठाने से बेहतर है तकलीफ उठाओ।

3. हमेशा समझौता करना सीखो क्योंकि थोड़ा सा झुक जाना किसी रिश्ते का हमेशा के लिए टूट जाने से बेहतर है।  

4. जीभ किसी शेर की तरह होती है। अगर इसे आपने खुला छोड़ दिया तो ये किसी को नुकसान ही पहुंचाएगा।

5. चुगली करना उसका काम होता है, जो अपने आपको बेहतर बनाने में असमर्थ होता है।

6. हमेशा जालिमों का दुश्मन और मजलूमों का मददगार बन कर रहना।

7. अगर दोस्त बनाना तुम्हारी कमज़ोरी है, तो तुम दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान हो।

8. नेक लोगों को हमेशा भलाई ही मिलती है क्योंकि हवा जब फूलों से गुजरती है, तो वो भी खुशबूदार हो जाती है।  

9. जो लोग सिर्फ तुम्हें काम के समय याद करते हैं, उन लोगों के काम जरूर आओ क्योंकि वो अंधेरों में रोशनी खोजते हैं और वो रोशनी तुम हो।

10. किसी की बुराई तलाश करने वाले लोग उस मक्खी के जैसे हैं, जो सारा खूबसूरत जिस्म छोड़ सिर्फ जख्म पर बैठती हैं। 

Web Title: Hazrat Ali Birthday: best Quotes, thoughts and history who was assassinated during namaz

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे