अक्षय तृतीया को महत्वपूर्ण तिथियों और पर्वों में माना जाता है। अक्षय तृतीया को हर स्थिति में शुभ माना जाता है। ये एक ऐसा दिन होता है जिसमें आप कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं और उन सभी कार्यों में आपको सफलता मिलती है।
इस बार अक्षय तृतीया का ये पर्व 26 अप्रैल को पड़ रहा है। मान्यता है कि इस दिन से ही त्रेता युग की शुरुआत हुई थी। माना ये भी जाता है कि विशेष शास्त्रीय उपाय करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम का जन्म अक्षय तृतीया के दिन का ही माना जाता है।
इस अक्षय तृतीया पर आप भी अपने दोस्तों और परिवार वालों को अक्षय तृतीया की बधाई दे सकते हैं-
आज का दिन हैबड़ा ही पावनक्योंकि आज है अक्षय तृतीयाऔर इस दिन के साथ माता लक्ष्मी आपकोसुख शांति और समृद्धि दें।Happy Akshaya Tritiya 2020
नोटों से भरी जेब हो, खुशियों से भरा संसारइस अक्षय तृतीया परमिले आपको अपनों का प्यारहैप्पी अक्षय तृतीया।Happy Akshaya Tritiya 2020
लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे नित्य,मुबारक हो आपको अक्षया तृतीयाHappy Akshaya Tritiya 2020
अक्षय तृतीया आई हैधूम धड़ाका लाई हैहैप्पी अक्षय तृतीया।Happy Akshaya Tritiya 2020
आपको अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएंमां लक्ष्मी आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखेंहैप्पी अक्षय तृतीया।
इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहेआपको जीवन में सारी खुशियां मिलेंआपके जीवन में कभी कोई दुख न आएइस अक्षय तृतीया भगवान से यही प्रार्थना करते हैं।अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं।Happy Akshaya Tritiya 2020
अक्षय तृतीया पावन पर्व परभगवान विष्णु की कृपा बनी रहेआपको और आपके परिवार कोकामयाबी, अच्छी सेहत और ढेर सारीखुशियां दें। हैप्पी अक्षय तृतीया।Happy Akshaya Tritiya 2020