गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को याद करने और मनाने का दिन गुरु पूर्णिमा आज यानी 27 जुलाई को है। हिन्दू धर्म में बेहद महत्व रखने वाले इस दिन को महर्षि वेद व्यास के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन अपने गुरु को हर शिष्य धन्यवाद देता है। आप भी इस गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु को कुछ विशेष संदेश देकर उन्हें आभार वयक्त कर सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही संदेश जिन्हें आप अपने गुरु को समर्पित कर सकते हैं।
1. गुरु बिना ज्ञान नहीं,ज्ञान बिना आत्मा नहींशुभ गुरु पूर्णिमा!
2. गुरु तुम्हें कुछ देता नहीं है,वो तुम्हें पैदा करता हैशुभ गुरु पूर्णिमा!
3. गुरु होता सबसे महान,जो देता है सबको ज्ञान,आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें,अपने गुरु को प्रणामशुभ गुरु पूर्णिमा!
4. मां-बाप की मूरत है गुरु,कलयुग में भगवान की सूरत है गुरुशुभ गुरु पूर्णिमा!
5. वक्त भी सिखाता है और गुरु भी,फर्क सिर्फ इतना है किगुरु सिखाकर इम्तिहान लेता है,और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता हैशुभ गुरु पूर्णिमा!
6. तुमने सिखाया उंगली पकड़कर हमें चलनातुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभालनातुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे मुकाम पेगुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम सेशुभ गुरु पूर्णिमा!
7. गुरु को पारस जानिए,करे लौह को स्वर्ण,शिष्य और गुरु जगत में,केवल दो ही वर्णशुभ गुरु पूर्णिमा!
8. संस्कार की सां पर,गुरु धरता है धार,नीर-क्षीर सम शिष्य के,कर आचार-विचारशुभ गुरु पूर्णिमा!
9. माटी से मूरत गढ़े,सद्गुरु फूंके प्राण,कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु,भाव से देता त्राणशुभ गुरु पूर्णिमा!
10. गुरु से भेद ना मानिए,गुरु से रहें ना दूर,गुरु बिन 'सलिल' मनुष्य है,आंखें रहते सूरशुभ गुरु पूर्णिमा!