गुरु पूर्णिमा 2018: व्हॉट्सऐप और फेसबुक पर गुरू पूर्णिमा के इन 10 मैसेज को भेज अपने गुरु का करें धन्यवाद

By मेघना वर्मा | Updated: July 27, 2018 08:57 IST2018-07-27T08:57:14+5:302018-07-27T08:57:14+5:30

गुरु पूर्णिमा विशेष 2018-Quotes, Whatsapp and Facebook Status in Hindi: गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को याद करने और मनाने का दिन गुरु पूर्णिमा आज यानी 27 जुलाई को है। हिन्दू धर्म में बेहद महत्व रखने वाले इस दिन को महर्षि वेद व्यास के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।

guru purnima 2018 : images pics quotes, whatsapp and facebook status and messages in hindi | गुरु पूर्णिमा 2018: व्हॉट्सऐप और फेसबुक पर गुरू पूर्णिमा के इन 10 मैसेज को भेज अपने गुरु का करें धन्यवाद

गुरु पूर्णिमा विशेष 2018| guru purnima Quotes, guru purnima Whatsapp messages, guru purnima Facebook Status in Hindi

गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को याद करने और मनाने का दिन गुरु पूर्णिमा आज यानी 27 जुलाई को है। हिन्दू धर्म में बेहद महत्व रखने वाले इस दिन को महर्षि वेद व्यास के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन अपने गुरु को हर शिष्य धन्यवाद देता है। आप भी इस गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु को कुछ विशेष संदेश देकर उन्हें आभार वयक्त कर सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही संदेश जिन्हें आप अपने गुरु को समर्पित कर सकते हैं। 

1. गुरु बिना ज्ञान नहीं,
ज्ञान बिना आत्मा नहीं
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

2. गुरु तुम्हें कुछ देता नहीं है,
वो तुम्हें पैदा करता है
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

3. गुरु होता सबसे महान,
जो देता है सबको ज्ञान,
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें,
अपने गुरु को प्रणाम
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

4. मां-बाप की मूरत है गुरु,
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

5. वक्त भी सिखाता है और गुरु भी,
फर्क सिर्फ इतना है कि
गुरु सिखाकर इम्तिहान लेता है,
और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

6. तुमने सिखाया उंगली पकड़कर हमें चलना
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभालना
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे मुकाम पे
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

7. गुरु को पारस जानिए,
करे लौह को स्वर्ण,
शिष्य और गुरु जगत में,
केवल दो ही वर्ण
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

8. संस्कार की सां पर,
गुरु धरता है धार,
नीर-क्षीर सम शिष्य के,
कर आचार-विचार
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

9. माटी से मूरत गढ़े,
सद्गुरु फूंके प्राण,
कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु,
भाव से देता त्राण
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

10. गुरु से भेद ना मानिए,
गुरु से रहें ना दूर,
गुरु बिन 'सलिल' मनुष्य है,
आंखें रहते सूर
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

English summary :
To remember and celebrate the sacred relationship of the master and the student, the day of Guru Purnima today is 27th July. Guru Purnima, which is of utmost importance in Hindu religion, is celebrated as the birthday of Maharishi Ved Vyas.


Web Title: guru purnima 2018 : images pics quotes, whatsapp and facebook status and messages in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे