गुड़ी पड़वा 2018 : मराठी नववर्ष पर अपने करीबियों को भेजे ये शुभ संदेश 

By धीरज पाल | Published: March 17, 2018 01:08 PM2018-03-17T13:08:52+5:302018-03-17T13:08:52+5:30

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में जिस दिन सूर्योदय के समय प्रतिपदा हो, उस दिन से नव संवत्सर आरंभ होता है।

gudi padwa 2018 Wishes quotes messages whatsapp image | गुड़ी पड़वा 2018 : मराठी नववर्ष पर अपने करीबियों को भेजे ये शुभ संदेश 

गुड़ी पड़वा 2018 : मराठी नववर्ष पर अपने करीबियों को भेजे ये शुभ संदेश 

इस साल नवरात्रि की शुरुआत 18 मार्च से हो रही है। इसी दिन महाराष्ट्र का सबसे महत्वपूर्ण पर्व गुड़ी पड़वा पड़ रहा है। महाराष्ट्र के अलावा इस त्योहार को अन्य राज्यों में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है। गुड़ी पड़वा का त्यौहार नववर्ष या नव-सवंत्सर के आरंभ की खुशी में मनाया जाता है। पंचाग के मुताबिक प्रत्येक वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नए साल की शुरुआत होती है। इस दिन घरों में अलग उत्सव देखने को मिलता है। पारंपरिक तरीके से इस दिन लोग अपने घरों की साफ-सफाई कर घरों के सामने गुड़ी को सजाकर लटकाया जाता है। मराठी महिलाएं और पुरुष पारंपरिक वस्त्र धारण करते हैं। महिलाएं 9 गज की साड़ियां और पुरुष कुर्ता पजामा पहनते हैं। 

जैसा कि इस दिन से नए साल की शुरुआत होती है। वृश्रों में नए पत्तियों का आना, मौसम परिवर्तन, नए फसलों की तैयारी आदि के लिए इस त्योहार को मानने की मान्यताएं हैं। परिजन इस पर्व को इकट्ठे होकर मनाते हैं व एक-दूसरे को नव संवत्सर की बधाई देते हैं।  नव वर्ष के मौके पर अपने मित्रों व करीबियों को शुभ संदेश या विश भेजना चाहते हैं तो आप इन्हें वाह्टएप्प या मैसेज के जरिए भेज सकते हैं।   

आपको आर्शीवाद मिले गणेश जी से विद्या मिले सरस्वती से दौलत मिले,
लक्ष्मी से खुशियां मिले, रब से प्यार मिले, सब से पूरी हो हर आपकी इच्छा
हैप्पी गुड़ी पड़वा

दोस्तों गुड़ी पड़वा आया अपने साथ नया साल लाया
इस नए साल में आओ मिल सब गले मिले और मनाएं गुड़ी पड़वा दिल से
हैप्पी गुड़ी पड़वा

ये भी पढ़ें- गुड़ी पड़वा 2018 : जानें कब है गुड़ी पड़वा का पर्व, शुभ मुहूर्त व पूजा-विधि

खुशियां हो ओवरफ्लो
मस्ती का सुरूर छाया रहे
धन और शोहरत की हो बौछार
ऐसा आए आपको लिए गुड़ी पड़वा का त्योहार
हैप्पी गुड़ी पड़वा

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम 
पास आए, खुशियां और दूर जाए गम 
प्रकृति की लीला है छाई
सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई 

नए पत्ते आते है, वृक्ष खुशी से झूम जात हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता है
हम यूं ही हैप्पी न्यू ईयर मनाते है
हिंदू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से लाते है

चुलबुला सा प्यारा सा बीते यह साल 
नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल 
गणगौर माता का मिले आशीष
इसी दुआ में झुकाते हैं शीष 
हर दिन हो मुस्कान से खिला 
छाई रहें खुशियों की मधुर बेला

वृक्षों पर सजती नए पत्तों की बहार 
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार 
ऐसा सजता है गुड़ी का त्योहार 
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार 

ऋतु से बदलता हिंदू साल 
नए वर्ष की छाती मौसम में बहार 
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ
ऐसा होता हिंदू नववर्ष का त्योहार 

गुड़ी पड़वा की अनेक कथाएं 
गुड़ी ही विजय पताका कहलाए 
पेड़ पौधों से सजता है चैत्र माह
इसलिए हिंदू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए

प्रेम और सौहाद्र से करते नव वर्ष का आगाज 
सभी दिलों में प्रेम रहे और बढ़े ज्ञान रुपी प्रकाश 
नव वर्ष की बैला छाई है हर जगह
चलो मनाए हिंदू नव वर्ष फिर एक साथ 

बीते पल अब यादों का हिस्सा हैं
आगे खुशियों का नया फरिश्ता है
बाहे फैलाए करो नए साल का दीदार 
आया है आया है गुड़ी का त्योहार 

Web Title: gudi padwa 2018 Wishes quotes messages whatsapp image

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे