Ganesh Utsav 2021: 10 सितंबर से गणेश उत्सव, जानें महत्वपूर्ण तिथियां और मुहूर्त और विसर्जन का समय और मंत्र

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 4, 2021 02:52 PM2021-09-04T14:52:57+5:302021-09-04T15:26:00+5:30

Ganpati Sthapana 2021 Shubh Muhurat:  गणेश चतुर्थी 10 सितंबर, शुक्रवार को मनाई जाएगी. हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को यह त्योहार मनाया जाता है.

Ganpati Sthapana 2021 Shubh Muhurat Utsav 10 september 2021 important dates visarjan timings mantra | Ganesh Utsav 2021: 10 सितंबर से गणेश उत्सव, जानें महत्वपूर्ण तिथियां और मुहूर्त और विसर्जन का समय और मंत्र

भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए उनके मनपसंद भोग लगाए जाते हैं.

Highlightsगणपति बप्पा की खास पूजा अर्चना की जाती है.देशभर में 10 दिन का गणेशोत्सव आयोजित होता है.जगह-जगह गणेश पंडाल की रौनक देखते ही बनती है.

Ganpati Sthapana 2021 Shubh Muhurat: गणेश उत्सव को भारत में सभी जगह बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. 10 दिन तक चलने वाले इस पर्व में गणपति बप्पा को तरह-तरह के भोग लगाए जाते हैं. इस दिन गणपति बप्पा की खास पूजा अर्चना की जाती है.

इस साल गणेश चतुर्थी 10 सितंबर, शुक्रवार को मनाई जाएगी. हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को यह त्योहार मनाया जाता है. सभी देवताओं में प्रथम आराध्य भगवान गणेश को प्रसन्न करने का ये सबसे अच्छा वक्त होता है. देशभर में 10 दिन का गणेशोत्सव आयोजित होता है.

जगह-जगह गणेश पंडाल की रौनक देखते ही बनती है. इन दस दिनों में भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए उनके मनपसंद भोग लगाए जाते हैं. मान्यता है कि गणेश जी रिद्धि-सिद्धि और सुख एवं शांति प्रदान करते हैं. लेकिन इन सब में एक चीज जो सबसे महत्वपूर्ण है, वो है गणपति को स्थापित करने का शुभ मुहूर्त. कहते हैं कि अगर शुभ मुहूर्त में ही गणपति की स्थापना की जाए, तो काफी फलदायी होता है.

आइए जानते हैं मूर्ति स्थापित करने का शुभ मुहूर्त. गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त...

10 सितंबर 2021, शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर्व है. इस दिन अगर आप शुभ मुहूर्त में ही गणपति की स्थापना करेंगे, तो ये आपके लिए काफी फलदायी होगा. बता दें कि पूजा का शुभ मुहर्त दोपहर 12:17 बजे से लेकर रात 10 बजे तक रहेगा. तो ऐसे में आप 10 सितंबर को 12 बजे के बाद कभी भी गणपति की स्थापना और पूजा आदि कर सकते हैं.

गणपति विसर्जन कब है ?

गणपति को 10 दिनों तक घर पर रखा जाता है. उसके बाद अन्नत चतुर्दशी के दिन बप्पा का विसर्जन किया जाता है. बप्पा का विसर्जन काफी धूम-धाम के साथ किया जाता है. इस साल अन्नत चतुर्दशी 19 सितंबर 2021 को मनाई जाएगी. इस दिन गणपति को विदाई दी जाती है. इस साल चतुर्दशी तिथी 19 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक रहेगी.

गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त ये हैं-सुबह का मुहूर्त- 7:39 से लेकर दोपहर 12:14 तक

दिन का मुहूर्त- दोपहर 1:46 से लेकर 3:18 तक

शाम का मुहूर्त- शाम 6:21 से लेकर 10:46 तक

रात का मुहूर्त- रात 1:43 से लेकर 3:11 तक (20 सितंबर)

प्रातः काल मुहूर्त- सुबह 4:40 से लेकर 6:08 बजे तक (20 सितंबर)।

मंत्रों का करें जाप (Ganesh Chaturthi Mantra)

– ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात..

– ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश.

ग्लौम गणपति, ऋदि्ध पति, सिदि्ध पति. मेरे कर दूर क्लेश..

Web Title: Ganpati Sthapana 2021 Shubh Muhurat Utsav 10 september 2021 important dates visarjan timings mantra

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे