Bhai Dooj 2019: भाई दूज पर ना करें ये 10 बड़ी गलतियां, भाई-बहन दोनों को पहुंचेगा भारी नुकसान

By मेघना वर्मा | Published: October 21, 2019 06:39 AM2019-10-21T06:39:36+5:302019-10-21T06:39:36+5:30

दिवाली के दो दिन बाद आने वाला ये एक ऐसा उत्सव है जो भाई बहन के अपार प्रेम और स्नेह को दिखाता है।

Bhai Dooj 2019: dont do these things in bhai dooj, bhai dooj par naa karein ye kaam | Bhai Dooj 2019: भाई दूज पर ना करें ये 10 बड़ी गलतियां, भाई-बहन दोनों को पहुंचेगा भारी नुकसान

Bhai Dooj 2019: भाई दूज पर ना करें ये 10 बड़ी गलतियां, भाई-बहन दोनों को पहुंचेगा भारी नुकसान

Highlightsइस साल भाई दूज 29 अक्टूबर को मनाई जाएगी। दिवाली से दो दिन बाद आने वाला ये पर्व भाई बहन के अटूट बंधन को दिखाता है।

भाई-बहनों के प्यार और स्नेह को दिखाने वाला त्योहारभाई दूज इस साल 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथी को मनाए जाने वाले इस त्योहार का इंतजार भाई-बहनों को साल भर रहता है। इसे यम द्वितीया भी कहा जाता है। इस दिन बहन भाई के माथे पर टीका काढ़ती है। 

दिवाली के दो दिन बाद आने वाला ये एक ऐसा उत्सव है जो भाई बहन के अपार प्रेम और स्नेह को दिखाता है। इस दिन हर बहन अपने भाई की खुशहाली की कामना करते हैं। मगर भाई दूज पर भाई को टीक लगाते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूर होता है। आप भी जानें क्या हैं वो 10 महत्वपूर्ण बातें जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए।

भाई दूज के दिन ना करें ये गलतियां

1. भाई दूज के दिन भाई को बहन के हाथ का बना हुआ खाना ही खाना चाहिए। यदि बहन किसी दूसरे शहर में है और उस तक पहुंचना संभव न हो सके तो गाय के समीप बैठकर भोजन करें। 
2. भाई दूज के दिन भाई-बहनों को एक-दूसरे से झगड़ा नहीं करना चाहिए।  
3. भाई दूज के दिन भाई को बहन के हाथ के बनाए हुए खाने का किसी भी तरह से अपमान या निरादर नहीं करना चाहिए। 


4. वहीं बहनों को भाई के दिए तोहफे का निरादन नहीं करना चाहिए। 
5. भाई बहन को इस दिन एक-दूसरे से किसी भी तरह का झूठ नहीं बोलना चाहिए। 
6. भाई दूज के दिन किसी भी तरह के ताम्सिक भोजन जैसे मांस-मछली या शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। 
7. भाई दूज के दिन बहनों को भाई का तिलक करने से पहले कुछ भी ग्रहण नहीं करना चाहिए। 
8. भाई दूज पर बहनों को अपने भाई का पसंद का ही खाना बनाना चाहिए। 


9. भाई दूज पर अपने भाई का तिलक करके उसे मीठा खिलाना चाहिए।
10. भाई दूज पर भाई-बहनों को एक साथ मिलकर अपने ईष्ट देवता का नमन जरूर करना चाहिए।

भाई दूज पर तिलक करने का शुभ मुहूर्त

भाई दूज तिथि – मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019
भाई दूज तिलक मुहूर्त - 13:11 से 15:23 बजे तक (29 अक्टूबर 2019)
द्वितीय तिथि प्रारंभ - 21:07 बजे से (अक्टूबर 2019 )
द्वितीय तिथि समाप्त - 21:20 बजे तक (अक्टूबर 2019 )

Web Title: Bhai Dooj 2019: dont do these things in bhai dooj, bhai dooj par naa karein ye kaam

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे