Badrinath Dham 2025: नोट कर लें तारीख?, कब खुलेंगे बद्रीनाथ कपाट, कब से शुरू होगी चारधाम यात्रा, यहां देखिए शेयडूल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 3, 2025 07:23 IST2025-02-03T07:22:54+5:302025-02-03T07:23:50+5:30
Badrinath Dham 2025: पूर्व टिहरी रियासत के महाराजा रहे मनुजेंद्र शाह ने रविवार को बताया कि इस साल श्रद्धालुओं के लिए बदरीनाथ के कपाट चार मई को सुबह छह बजे खोले जाएंगे।

Badrinath Dham 2025
Badrinath Dham 2025: उत्तराखंड में उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वप्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष चार मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। पूर्व टिहरी रियासत के महाराजा रहे मनुजेंद्र शाह ने रविवार को बताया कि इस साल श्रद्धालुओं के लिए बदरीनाथ के कपाट चार मई को सुबह छह बजे खोले जाएंगे।
भगवान बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तिथि निकाली
बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्र नगर स्थित पूर्व टिहरी राज दरबार में विशेष पूजा अर्चना करके मंदिर खोले जाने का मुहूर्त निकाला गया। राज पुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने गणेश पंचांग और चौकी पूजन के बाद मनुजेंद्र शाह की जन्म कुंडली का अध्ययन और ग्रह नक्षत्रों की दशा देखकर भगवान बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तिथि निकाली।
मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल एवं अनेक धर्माधिकारी मौजूद
इस मौके पर मनुजेंद्र शाह के अलावा, उनकी पत्नी और टिहरी से लोकसभा सदस्य माला राज्य लक्ष्मी शाह, बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी, मनुजेंद्र शाह की पुत्री श्रीजा, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल एवं अनेक धर्माधिकारी मौजूद थे।
देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु
हर साल दिवाली के बाद अक्टूबर-नवंबर में शीतकाल में बदरीनाथ सहित चारधामों—केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल अप्रैल-मई में दोबारा खोले जाते हैं। साल में छह माह चलने वाली यात्रा के दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु चारधामों के दर्शन के लिए आते हैं।