अक्षय तृतीया पर भूल से भी ना करें ये 5 काम, होंगे मां लक्ष्मी के क्रोध के शिकार

By गुलनीत कौर | Updated: May 7, 2019 13:32 IST2019-05-07T13:32:19+5:302019-05-07T13:32:19+5:30

शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पत्तों में मां लक्ष्मी का वास होता है। तुलसी भगवान विष्णु को भी प्रिय है। अक्षय तृतीया का दिन भगवान विष्णु का दिन भी है। इसलिए इस दिन भूलकर भी तुलसी के पत्ते ना तोड़ें

Akshaya Tritiya 2019: Never do these 5 non auspicious things on this day | अक्षय तृतीया पर भूल से भी ना करें ये 5 काम, होंगे मां लक्ष्मी के क्रोध के शिकार

अक्षय तृतीया पर भूल से भी ना करें ये 5 काम, होंगे मां लक्ष्मी के क्रोध के शिकार

हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का पर्व भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित है। इसदिन भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। यह दिन मां लक्ष्मी के पूजन का दिन होता है। लोग उनकी पूजा और व्रत करके उन्हें खुश करने की कोशिश करते हैं। इसदिन देवी लक्ष्मी अपने भक्तों पर धन की वर्षा करती हैं। इस वर्ष अक्षय तृतीया का पर्व 7 मई, दिन मंगलवार को मनाया जा रहा है। इस मौके पर मां लक्ष्मी के भक्तों को कौन से बुरे काम करने से बचना चाहिए ताकि वे देवी के क्रोध का शिकार ना हों, आइए जानते हैं:

1) बिना साफ-सफाई के पूजा ना करें

मां लक्ष्मी वहीं वास करती हैं जहां साफ सफाई हो। अगर गंदगी से भरी जगह में मां लक्ष्मी का पूजन करेंगे तो देवी बेहद क्रोधित हो जाती हैं

2) पूजा में सभी चीजें पुरानी ना हों

अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी का पूजन करते समय पूजा में कम से कम कोई एक चीज नई लेकर आएं। जैसे कि सोना, चांदी, वस्त्र, बर्तन आदि

3) तुलसी के पत्ते ना तोड़ें

शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पत्तों में मां लक्ष्मी का वास होता है। तुलसी भगवान विष्णु को भी प्रिय है। अक्षय तृतीया का दिन भगवान विष्णु का दिन भी है। इसलिए इस दिन भूलकर भी तुलसी के पत्ते ना तोड़ें

4) किसी का निरादर ना करें

घर में बड़े या बुजुर्ग, अक्षय तृतीया के दिन सभी से आदर सत्कार से बात करें। किसी का भी निरादर ना करें। क्योंकि ऐसा करने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती है और अक्षय तृतीया के दिन शुभ संयोग होने के बावजूद भी लाभ नहीं मिलता है

5) बुरी सोच ना रखें

अक्षय तृतीया के दिन लोग सफलता पाने के लिए विभिन उपाय करते हैं। मगर ये सभी उपाय निष्फल हो जाएंगे यदि आपके मन में किसी के लिए बुरे विचार होंगे। साफ मन से पूजा करें और किसी के बारे में बुरा ना सोचें

Web Title: Akshaya Tritiya 2019: Never do these 5 non auspicious things on this day

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे