भाई दूज (Bhai Dooj) हिन्दुओं के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह भाइयों और बहनों के बीच प्यार के बंधन को मजबूत करता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह त्योहार फाल्गुन मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रात्रि में होलिका दहन, उसके बाद प्रात: काल रंगों से होली खेलने के अगले दिन चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वितिया को भाई दूज मनाया जाता है। इस वर्ष ये त्यौहार 22 मार्च शुक्रवार को पड़ेगा।
भाई दूज को भद्रात्रि द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू कैलेंडर में दो भाई दूज हैं। एक, जो दीपावली पूजा के दो दिन बाद मनाया जाता है और दूसरा होली के बाद। इस दिन हस्त और चित्रा नक्षत्र के ध्रुव योग में टीका लगाने का सर्वोत्तम मुहू्र्त होगा।
होली भाई दूज का समय (Holi Bhai Dooj Date and Time)
द्वितीया तिथि शुरू= 03:52 बजे, 22 मार्च, 2019द्वितीया तीथि समाप्त = 00:55 बजे, 23 मार्च, 2019
क्यों मनाते हैं होली के बाद भाई दूज (Significance of Holi Bhai Dooj 2019)
एक पौराणिक मान्यता के अनुसार भैय्या दूज पर स्वंय यमराज ने अपनी बहन यमुना के घर जाकर टीका लगवाया था और भोजन किया था, और उन्हे आर्शिवाद दिया कि इस दिन जो भाई अपनी विवाहित बहन के घर जा कर टीका करवाएगा और भोजन करेगा उसे अकाल मृत्यु का भय नहीं रहेगा। तभी से भाईयों का बहन के घर जा कर टीका लगवाने की परंपरा शुरू हुई।
भाई दूज एसएमएस (Bhai Dooj Wishes Quotes, SMS in Hindi 2019)
कैसी भी हो एक बहन होनी चाहयेबड़ी हो तो मां-पापा से बचाने वालीछोटी हो तो पीठ पीछे छुपने वालीबड़ी हो तो चुपचाप पॉकेट में पैसे रखने वालीछोटी हो तो चुपचाप से पैसे निकालने वालीछोटी हो या बड़ी, छोटी-छोटी बातों पर लड़ने वाली
Holi Wishes Quotes & SMS in Hindi
एक बहन होनी चाहयेबड़ी हो तो गलती पर खींचे कान,छोटी हो तो अपनी गलती पर सॉरी भईया कहने वालीखुद से ज्यादा हमें प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिए.भाईदूज की शुभकामनाएं
भाईदूज के इस मौके पर बहन तुम्हारी हर मुराद हो पूरी,हर वो चीज हो तुम्हारे पास, जो तुम्हारे लिए है जरूरीहैप्पी भाईदूज
फूलों का तारों का सबका कहना हैएक हजारों में मेरी बहना है
भाई दूज एसएमएस (Bhai Dooj SMS in Hindi for whatsapp Staus)
यह त्योहार है बहुत खासबनी रहे बहन तुम्हारे प्यार की मिठासHappy Bhai Dooj
हे ईश्वर बहुत प्यारी है मेरी बहनमेरी मां की दुलारी है मेरी बहनन देना उसे कोई भी कष्ट भगवनजहां भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन
भाई दूज फेसबुक, व्हाट्सएप स्टेटस (Bhai Dooj facebook, whatsapp, instagram status in Hindi)
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,सूरज की किरणे खुशियों की बहार।चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,बधाई हो आपको भाई दूज का त्यौहार।।
भाई दूज का त्यौहार है,चारों तरफ खुशियों की बौछार है।रिश्ता बंधा है एक धागे में,ये भाई-बहन का प्यार है।।