Relationship Tips: लड़ाई के बाद गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए काम आएंगे ये 3 टिप्स, खराब नहीं होगा रिश्ता

By मनाली रस्तोगी | Published: March 31, 2022 05:35 PM2022-03-31T17:35:20+5:302022-03-31T17:37:27+5:30

अगर आपकी भी अपनी गर्लफ्रेंड से किसी बात पर लड़ाई हो गई है और आप उन्हें मानना चाह रहे हैं तो इस यहां बताए गए 3 तरीकों से आप लड़ाई के बाद आसानी से अपनी गर्लफ्रेंड को मना पाएंगे।

Relationship tip three ways to make up with a girlfriend after a fight | Relationship Tips: लड़ाई के बाद गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए काम आएंगे ये 3 टिप्स, खराब नहीं होगा रिश्ता

Relationship Tips: लड़ाई के बाद गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए काम आएंगे ये 3 टिप्स, खराब नहीं होगा रिश्ता

Highlightsअगर लड़ाई के बाद भी आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज है तो आप अपना गुस्सा थूककर शांति से उनसे बात करें।लड़ाई खत्म हो जाने के बावजूद कई बार ऐसा हो सकता है कि आपकी गर्लफ्रेंड गुस्सा हो। लड़ाई होकर खत्म हो गई, अब इस बात को किराने कर दीजिये।

Relationship Tips: किसी भी रिश्ते में छोटी-मोटी नोकझोंक होना आम बात है। दरअसल, जरूरी नहीं कि आप अपने पार्टनर की हर बात से सहमत हों। हर व्यक्ति की अपनी सोच और आदतें होती हैं, जो कई बार शायद आपके पार्टनर को पसंद ना आएं। ऐसे में कई दफा दोनों पार्टनर्स में लड़ाई हो जाती है। अगर आपकी भी अपनी गर्लफ्रेंड से किसी बात पर लड़ाई हो गई है और आप उन्हें मानना चाह रहे हैं तो इस यहां बताए गए 3 तरीकों से आप लड़ाई के बाद आसानी से अपनी गर्लफ्रेंड को मना पाएंगे।

कॉल करें

अगर लड़ाई के बाद भी आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज है तो आप अपना गुस्सा थूककर शांति से उनसे बात करें। आप कॉल करके ये जानने की कोशिश करें कि आखिर उनके गुस्से की असली वजह क्या है। उन्हें आराम से अपना नजरिया भी समझिए और इस बात पर ध्यान दीजिये कि वो क्या कह रही है।

लड़ाई के कारणों के बारे में बात करें

लड़ाई खत्म हो जाने के बावजूद कई बार ऐसा हो सकता है कि आपकी गर्लफ्रेंड गुस्सा हो। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड से लड़ाई के कारणों के बारे में बात करें। उसे अपनी बात बताएं और सुनें कि उसे क्या कहना है। एक-दूसरे को सुनने के बाद ही आपको लड़ाई का समाधान मिलेगा। 

अपनी भावनाओं को ना छिपाएं

लड़ाई होकर खत्म हो गई, अब इस बात को किराने कर दीजिये। लड़ाई के बाद आप अपनी गर्लफ्रेंड को यह एहसास दिलाना ना भूलें कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। जब आप अपनी भावनाओं को दिल खोलकर सामने रखेंगे तो बेशक आपकी गर्लफ्रेंड का गुस्सा शांत हो जाएगा। 

Web Title: Relationship tip three ways to make up with a girlfriend after a fight

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे