ऑनलाइन डेटिंग से पहले इन 5 बातों का रखें खास ख्याल, नहीं होगी कोई परेशानी
By मनाली रस्तोगी | Updated: March 19, 2022 17:53 IST2022-03-19T17:50:58+5:302022-03-19T17:53:50+5:30
आज के समय में ऑनलाइन डेटिंग का चलन काफी बढ़ गया है। भारत में भी युवा पीढ़ी के बीच ऑनलाइन डेटिंग काफी आम बात हो गई है। ऐसे में ऑनलाइन डेटिंग करने से पहले कुछ बातों को जानना और समझना जरूरी है।

ऑनलाइन डेटिंग से पहले इन 5 बातों का रखें खास ख्याल, नहीं होगी कोई परेशानी
ऑनलाइन डेटिंग आजकल आम हो गई है। लोग सोशल मीडिया पर अपने पसंद के लोगों को चुनते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं। ऑनलाइन डेटिंग वैसे तो नए लोगों से आपको मिलाती है मगर ये सुनने में जितना रोमांचक है उतना खतरनाक भी साबित हो सकता है।
आप किसी को जानते नहीं और उसके साथ डेट पर चले जाते हैं। ऑनलाइन डेटिंग का कांसेप्ट ही इसी आधार पर बना है। मगर आपको ऑनलाइन डेटिंग करते समय कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। किसी के साथ डेट पर जाने से पहले कुछ बातों को जानना और समझना बेहद जरूरी होता है।
1. रिसर्च पूरी कर लें
जिस भी व्यक्ति के साथ आप ऑन लाइन डेटिंग करने जा रही हों उसके बारे में थोड़ी रिसर्च कर लें। ऐसा ना हो कि वो आपकी अपेक्षाओं पर खरा ना उतरे और आप जैसा सोच रही थीं उससे उल्टा निकलें।
2. प्रोफाइल फोटो जरूर देखें
अगर किसी ने अपने प्रोफाइल फोटो नहीं लगा रखी तो ऐसे प्रोफाइल को एंटरटेन ना ही करें तो बेहतर। ऐसे लोगों की प्रोफाइल ज्यादतर फेक होती है। तो किसी के भी अकाउंट में राइट स्वाइप करने से पहले प्रोफाइल फोटो जरूर देखें।
3. फ्रैंक रहें
अपनी बातों को बताते समय कभी झूठ ना बोलें। जो भी बात करें साफ-साफ करें किसी भी तरह से किसी भी चीज को छिपाएं नहीं क्योंकि ये रिश्ता सच से शुरू होना चाहिए।
4. पहले से तय कर लें सीमा
इस बात का ध्यान रखें कि आपको अपनी सीमा पता होना चाहिए। सामने वाले से कितना और किस तरह की बात करनी है ये आपको पता होना चाहिए। ऐसा ना हो कि आपकी कोई बात उन्हें बुरी लग जाए।
5. हासिल हो सारी जानकारी
अगर आप डेट पर जा रहे हैं उससे पहले सारी इंफॉर्मेशन देख लें। किसी भी तरह से अगर आपको डाउट हो तो प्लान कैंसिल कर सकते हैं मगर सब कुछ जांच-परख कर ही कोई निर्णय लें।