Propose Day: 'I Love You' बोलने से पहले ध्यान में रखें ये 5 बातें, वरना बाद में होगा पछतावा

By मेघना वर्मा | Published: December 20, 2019 06:49 AM2019-12-20T06:49:04+5:302020-02-08T15:28:03+5:30

किसी के प्यार में होना सबसे बड़ी खुशी होती है। मगर आफत तब शुरू होती है जब उन्हें बताने की बारी आती है।

how to propose, best way to say l love you, best way to propose in hindi | Propose Day: 'I Love You' बोलने से पहले ध्यान में रखें ये 5 बातें, वरना बाद में होगा पछतावा

Propose Day: 'I Love You' बोलने से पहले ध्यान में रखें ये 5 बातें, वरना बाद में होगा पछतावा

Highlightsऐसा ना हो कि आप प्यार का इजहार जल्दबाजी में करें।अक्सर हम लोगों को लगता है कि प्यार का इजहार करना किसी फिल्म के जैसे ही होगा।

वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी 8 फरवरी को लोग प्रपोज डे मनाते हैं। इस दिन लोग अपने लव्ड वन को अलग-अलग तरीकों से प्रपोज करते हैं। इस दिन लोग अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करते हैं। प्यार के इजहार का तरीका भले ही अलग-अलग होता हो मगर सभी के दिल में एक ही भावना होती है।

प्यार का एहसास जिस समय हो जाता है ऐसा लगता है सारी दुनिया खुशी से झूमने लगती है। किसी के प्यार में होना सबसे बड़ी खुशी होती है। मगर आफत तब शुरू होती है जब उन्हें बताने की बारी आती है। मगर किसी से अपने प्यार का इजहार करना किसी परिक्षा से कम नहीं है।

आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं। जिन्हें आई लव यू बोलने से पहले समझ लेना ज्यादा जरूरी है। ताकि आपको बाद में पछतावा ना हो। आप भी नीचे की कुछ बातों को ध्यान में रखें।

1. टाइमिंग हो सही

हर चीज का टाइम होता है। आप कभी भी किसी भी चीज को यूं ही नहीं कह सकते। इसलिए इस बात का ध्यान रकें कि जब भी आप सामने वाले सेअपने प्यार का इजहार करने जा रहे हों सही समय का इंतजार जरूर करें। उनके मूड के सही होने का ध्यान जरूर रखें।

2. नहीं चल रही है कोई फिल्म

अक्सर हम लोगों को लगता है कि प्यार का इजहार करना किसी फिल्म के जैसे ही होगा। जैसा फिल्मों में दिखाते हैं कि आई लव यू बोलते ही हवाएं चलने लगती हैं। दुपट्टा उड़ने लगता है मगर ऐसा कुछ नहीं होता। रियल लाइफ में चीजें उतनी रोमांचक नहीं होती जितना फिल्मों में दिखाई जाती हैं। इसलिए प्यार का इजहार करते समय किसी तरह की उम्मीद ना करें।

3. सही हो तरीका

ऐसा ना हो कि आप प्यार का इजहार जल्दबाजी में करें। साथ ही इस बात का ध्यार रखें कि आप सही तरीके से प्यार का इजहार करें। एक्साइटमेंट में कुछ ऐसा ना कर बैठें जो सामने वाले को बुरा लग जाए।

4. ना करें किसी भी तरह की जबरदस्ती

जब भी आप किसी से प्यार का इजहार करें तो किसी भी तरह की जबरदस्ती ना करें। ऐसा करने से सामने वाले पर आपका असर गलत पड़ता है। साथ ही ऐसा व्यवहार आपके सामने वाले को आपके दूर होने पर भी मजबूर कर सकता है।

5. ना सुनने को हों तैयार

जरूरी नहीं है कि किसी से प्यार का इजहार करने जा रहे हों तो ना सुनने की उम्मीद भी रखें। जरूरी नहीं कि सामने वाला भी आपके जैसी ही भावना रखता हो। इसलिए प्यार के इजहार के बाद जरूर नहीं कि आपको सामने से हां ही मिले। तो इस बात को ध्यान में रखें कि कभी हां कि उम्मीद ना रखें।

Web Title: how to propose, best way to say l love you, best way to propose in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे