रिश्ते में नहीं रही पहले जैसी गर्माहट तो ये 3 टिप्स हैं बड़े काम के, झट से मान जाएगा आपका प्यार

By मेघना वर्मा | Updated: March 16, 2020 08:55 IST2020-03-16T08:53:56+5:302020-03-16T08:55:21+5:30

रिश्ते में पहले जैसी गर्माहट नहीं रही या आपका पार्टनर आपकी किसी बात से नाराज है तो खुद मुंह फुला कर बैठने से अच्छा है आप उन्हें मनाएं।

how to make your girlfriend happy when she is angry with you, ways to partner happy in hindi | रिश्ते में नहीं रही पहले जैसी गर्माहट तो ये 3 टिप्स हैं बड़े काम के, झट से मान जाएगा आपका प्यार

रिश्ते में नहीं रही पहले जैसी गर्माहट तो ये 3 टिप्स हैं बड़े काम के, झट से मान जाएगा आपका प्यार

Highlightsआज के समय में हमारी सोशल लाइफ हम पर इतनी हावी हो गई है कि हमें कुछ और दिखाई नहीं देता। किसी भी मुश्किल का हल तब निकलता है जब आप उसपर बात करें।

प्यार का रिश्ता बेहद नाजुक होता है। जरा सी तनाव और डोर टूट जाती है। ऐसे में दोबारा गांठ डालकर इस धागे को बांधना सही नहीं। इसीलिए समय रहते इस नाजुक से रिश्ते को आप संभाल लें तो ही बेहतर। छोटी-मोटी लड़ाई इस रिश्ते में होती ही है। रूठना-मनाना भी चलता ही रहता है अगर आपका पार्टनर भी आपसे नाराज हो जाता है तो उन्हें मनाने के लिए आप कुछ टिप्स की मदद ले सकते हैं।

रिश्ते में पहले जैसी गर्माहट नहीं रही या आपका पार्टनर आपकी किसी बात से नाराज है तो खुद मुंह फुला कर बैठने से अच्छा है आप उन्हें मनाएं। उनसे बात करें। किसी भी मुश्किल का हल तब निकलता है जब आप उसपर बात करें। तो अपने पार्टनर को मनाने के लिए उनका गुस्सा शांत करने के लिए आप कुछ नीचे दिए ट्रिक्स अपना सकते हैं-

1. आपका स्पर्श करेगा कमाल

अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने बिजी शेड्यूल के चलते अपने ही पार्टनर को टाइम नहीं दे पाते। ऑफिस से घर और घर से ऑफिस के बीच समझ ही नहीं आता कि आपने पूरा समय कहां बिता दिया। इसी से आपके रिश्ते में दूरियां आना भी शुरू हो जाती हैं। ऐसे में आपके पार्टनर का गुस्सा होना जायज है।

उन्हें मनाने के लिए जरूरी है आप उनके लिए प्रॉपर समय निकालें। साथ ही आपने रूटीन में थोड़ा सा बदलाव करें। आप दोनों साथ में क्वालिटी टाइम भी बिता सकते हैं। आपका स्पर्श उन पर जादू कर जाएगा।

2. कुछ सरप्राइज कर सकते हैं प्लान

ना आपका या आपके पार्टनर का ब्रथडे है और ना ही एनीवर्सरी मगर फिर भी आप उनके लिए छोटा सा सरप्राइज प्लान कर सकते हैं। पार्टनर की फेवरेट जगह पर डिनर डेट या कोई छोटी सी ट्रिप। ऐसा करके भी आप उनसे सॉरी बोल सकते हैं।

आप चाहें तो अपने पार्टनर को कोई सरप्राइज गिफ्ट भी दे सकते हैं। जिसके साथ ही अपने प्यार को भी बयां कर सकते हैं। आपका ये तरीका पार्टनर का दिल जरूर छू जाएगा। आपको बीच फिर से पुराने वाले रिश्ते और गर्माहट आ जाएगी।

3. फोन और सोशल मीडिया से रहें दूर

आज के समय में हमारी सोशल लाइफ हम पर इतनी हावी हो गई है कि हमें कुछ और दिखाई नहीं देता। ऑफिस से लेकर घर यहां तक की हमारे बेडरूम में भी फोन और सोशल मीडिया ने जगह ले ली है। इस वजह से भी आपके बीच झगड़े बढ़ने लगे हैं।

तब इस बात का ध्यान रखिए और अपनी सोशल मीडिया को कुछ देर के लिए दूर रखिए। आप अपने फोन को दूर रखकर अपने साथी के करीब आ सकते हैं साथ ही आपके बीच खोया हुआ  प्यार फिर  से जगा सकते हैं।
 

Web Title: how to make your girlfriend happy when she is angry with you, ways to partner happy in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे