Happy Holi: इस होली पर अपनी गर्लफ्रेंड को करें इन नॉटी और गुदगुदाने वाले मैसेज से विश, उनके चेहरे पर आ जाएगी बड़ी सी स्माइल
ठळक मुद्देहोली पर सुबह से ही होली के बधाई संदेशों का ताता लग जाता है।इस मौके पर कुछ गुदगुदाने वाले नॉटी मैसेज भेजकर उन्हें विश कर सकते हैं।
आज पूरा देश रंगों से सराबोर है। उत्साह और उमंग की इस होली में लोग एक-दूसरे को रंग लगा रहे हैं। वहीं होली पर सुबह से ही होली के बधाई संदेशों का ताता लग जाता है। कोई अपने दोस्त को होली की बधाई दे रहा है तो कोई अपने रिश्तेदारों को।
आप भी इस होली अपने चाहने वालों या अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को होली की बधाई दे सकते हैं। आज होली के इस मौके पर कुछ गुदगुदाने वाले नॉटी मैसेज भेजकर उन्हें विश कर सकते हैं। नीचे दिए मैसेज से आप उन्हें होली विश कर सकते हैं।
सुबह रंगीली, शाम रंगीलीऐसी आई है ये होलीसब पर बरसे रंग कई,पर मेरी खाली थी झोली...Happy Holi 2020
दिन रंगीन, रंगीली रात दिल मेंरह गई दिल की बातकैसे सह पाऊं मैं पगलीमिले जो मुझको कई आघातHappy Holi 2020
जब भी आती देखी होलीरात अंधेरी मुझको बोलीसुबह के रंग में रंग दूंगीतुझको पर सुबह ने आंख न खोलीHappy Holi 2020
होली आई और चली गईसब की दुनिया रंगी गईमैं मासूम लिए दिल अपनाजाने कितनी बार चली गईHappy Holi 2020
रंग में उमंग नहीं थी खुशियों की कोई भांग नहीं थीऐसी थी तकदीर मेरी कि होली की कोई हुडदंग नहीं थीHappy Holi 2020
तुम्हारे बगैर किस बात की होलीबस एक दिन था जैसे-तैसे गुजर गयाHappy Holi 2020
उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते...वो पास होते तो हम भी होली मना लेते...Happy Holi 2020
वो बात करने तक को राजी नहीं हैहम होली पर रंग लगाने की हसरत जमाए बैठे हैंHappy Holi 2020