Happy Holi: सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली, मुबारक हो आपको हैप्पी होली, इन गुदगुदाने वाले मैसेज और SMS से दें होली की बधाई
ठळक मुद्दे9 मार्च को होलिका दहन वाले दिन पूरा देश तैयारियों में बिजी है।होली से सुबह से ही मैसेज को सिलसिला शुरू हो जाता है।
रंगों का त्योहार होली कल यानी 10 मार्च को पूरे देश में मनाया जाएगा। 9 मार्च को होलिका दहन वाले दिन पूरा देश तैयारियों में बिजी है। कहीं घर में पापड़ और गोझिया बन रही है तो कहीं रंग और पिचकारियां खरीदे जा रहे हैं।
होली खेलना और रंग लगाना किसे पसंद नहीं है। कई लोग होली के लिए अपने पसंदीदा रंग भी खरदीते हैं। कई तो गुलाल से ही होली खेलते हैं। होली से सुबह से ही मैसेज को सिलसिला शुरू हो जाता है। लोग अपने रिश्तेदारों को होली की बधाई देने लगते हैं।
आप भी नीचे दिए गए संदेश और मैसेज से रिश्तेदारों से बधाई दे सकते हैं-
शेर कभी छिपकर शिकार नहीं करते,बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करतेऔर हम वो हैं जो 'हैप्पी होली' कहने के लिएएक तारिख आने भी इंतजार नहीं करतलम्हा लम्हा ज़िन्दगी गुजर जाएगीकुछ दिनों के बाद होली आ जाएगीअभी से बधाई ले लो वरनाफिर ये बधाई आम हो जाएगHappy Holi 2020
ऐ भगवान ! आज तो रहम कर दे…मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएँगे,लगवा दे किसी लड़की के हाथों इन्हे रंग,कसम से,फिर ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे… Happy Holi 2020
अर्ज़ है…सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… वाह… वाह…सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… वाह… वाह…मुबारक हो आपको हैप्पी होली…Happy Holi 2020
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,खुद को करके काला पीला,तेरी गली पहुँच जाऊँगा… तू सोचती रह जाएगी,और तेरे बाप के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा… Happy Holi 2020
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसारसूरज की किरण खुशियों की बहारचाँद की चांदनी अपनों का प्यारशुभ हो आपको होली का त्यौहारHappy Holi 2020
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारीप्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारीयह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोलीमुबारक हो आपको रंगों भरी होलीHappy Holi 2020
रिश्तो में भर जाए प्यार की मिठासखुशियों से भर जाए आप की झोलीइस तरह की हो इस बार की होलीHappy Holi 2020
लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहाझूम रहा है सारा संसारखुशियों की आई है बहार अपारमुबारक हो होली का त्योहारHappy Holi 2020