हर लड़की को अपने फ्यूचर हस्बैंड में चाहिए ये 5 खास बातें

By गुलनीत कौर | Updated: December 30, 2017 10:00 IST2017-12-30T09:56:34+5:302017-12-30T10:00:38+5:30

"मैं नहीं चाहती कि मेरे फ्यूचर हस्बैंड में एडवेंचर की कमी हो"...

5 important qualities to look for in future husband | हर लड़की को अपने फ्यूचर हस्बैंड में चाहिए ये 5 खास बातें

हर लड़की को अपने फ्यूचर हस्बैंड में चाहिए ये 5 खास बातें

एक लड़की को अपने फ्यूचर हस्बैंड में क्या चाहिए, इसपर हर किसी की अपनी-अपनी सोच होती है। कोई चाहता है कि उसका होने वाला हस्बैंड उसे बहुत प्यार करे तो कुछ लड़कियां अपने फ्यूचर हस्बैंड से ढेर सारे सपोर्ट की उम्मीद लगाए रखती हैं। 

 

इसी मुद्दे पर हमने कुल 5 लड़कियों से बात की, अलग-अलग क्षेत्रों और ऐज ग्रुप की ये लड़कियां शादी और अपने फ्यूचर हस्बैंड के बारे में कैसी सोच रखती हैं चलिए जानते हैं... 

 

"मैं चाहती हूं कि मेरा फ्यूचर हस्बैंड मुझे लेकर हमेशा एक-जैसा रहे। यानी कि अगर वो आज मुझसे अच्छे-से बात कर रहा है तो कल भी इसी तरह से बात करे। भले ही हमारे बीच को झगडा हुआ हो, लेकिन इसका असर हमारे रिश्ते और हमारी आपसे बात-चीत पर हो ये मुझे पसंद नहीं। पति-पत्नी का रिश्ता सामंजस्य से चले, इसी में इसकी मधुरता है" - दामिनी, मेडिकल एम्प्लॉय

 

"शादी में प्यार, रोमांस, पैसा भी जरुरी है लेकिन इन सबसे कई अधिक जरुरी है अपने पार्टनर का सपोर्ट मिलना। मैं चाहती हूं कि मेरा फ्यूचर हस्बैंड ऐसा हो जो मुझे हर पल सपोर्ट करे। जब मुझे उसकी जरुरत हो वो मेरा साथ देने के लिए मेरे साथ खड़ा हो" - ऐश्वर्या, सीनियर मीडिया कर्मी 

 

"मैंने ऐसे कई किस्से सुने हैं जहां पति-पत्नी में आपसी समझ की कमी के कारण छोटी-छोटी बात पर रिश्ते टूट जाते हैं। किसी और के थोड़ा भी भड़काने से सालों पुराना रिश्ता खत्म हो जाता है। ऐसा मेरे रिश्ते के साथ कभी ना हो इसलिए मैं चाहती हूं कि मेरा हस्बैंड सपोर्ट करने वाला हो और मेरी हर बात को समझे" - इन्दप्रीत, स्टूडेंट

 

"पैसा और लुक्स से मुझे मतलब नहीं है, मैं केवल इतना चाहती हूं कि मेरे फ्यूचर हस्बैंड का स्वभाव बहुत अच्छा होना चाहिए। वो इतना समझदार होना चाहिए कि हमारे बीच कभी घमंड और अहंकार ना आने पाए। अगर उसे मेरी किसी बात का बुरा लगा हो तो वो मुझसे आकर बात करे क्योंकि बात करने से ही हर परेशानी का हल निकल सकता है" - श्रुति (नोएडा से)

 

मुझे एक ऐसा हस्बैंड चाहिए जिसे एडवेंचर में दिलचस्पी हो। में खुद घूमने-फिरने और एडवेंचर करने कि शौक़ीन हूं इसलिए मुझे मेरे हस्बैंड में भी ये क्वालिटी जरूर चाहिए" - अंजलि, मेडिकल स्टूडेंट

Web Title: 5 important qualities to look for in future husband

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे