Relationship Tips: पार्टनर से भावनात्मक रूप से हो रहे दूर? इन 4 संकेतों की मदद से करिए पहचान
By मनाली रस्तोगी | Updated: September 8, 2022 15:53 IST2022-09-08T15:52:59+5:302022-09-08T15:53:04+5:30
कई बार लोग ये शिकायत करते हैं कि वो अपने पार्टनर से भावनात्मक रूप से दूर हो रहे हैं, लेकिन समय रहते उन्हें इस बात के संकेत नहीं मिलते कि ऐसा कब और कैसे हुआ। हालांकि, अगर आप अपने रिलेशनशिप पर थोड़ा ध्यान और देंगे तो इस बात पर गौर कर पाएंगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ।

Relationship Tips: पार्टनर से भावनात्मक रूप से हो रहे दूर? इन 4 संकेतों की मदद से करिए पहचान
एक रिलेशनशिप में पार्टनर्स आपसी भरोसे की उम्मीद करते हैं। ऐसे में अगर आप एक मजबूत रिश्ते की नींव रखना चाहते हैं तो उसके लिए पार्टनर्स को भावनात्मक रूप से जुड़ा होना चाहिए। मगर कई बार लोग ये शिकायत करते हैं कि वो अपने पार्टनर से भावनात्मक रूप से दूर हो रहे हैं, लेकिन समय रहते उन्हें इस बात के संकेत नहीं मिलते कि ऐसा कब और कैसे हुआ। हालांकि, अगर आप अपने रिलेशनशिप पर थोड़ा ध्यान और देंगे तो इस बात पर गौर कर पाएंगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ।
आपस में साझा नहीं करते अपनी परेशानियां
अगर आप दोनों एक-दूसरे के साथ अपनी दिक्कतें और परेशानियां साझा नहीं करते हैं तो ये आपके रिलेशनशिप पर बुरा असर डाल सकता है। अपनी बातें साझा न करने से आप दोनों बस अपने बीच दूरियां बढ़ा रहे हैं। हर परेशानी का हल एक-दूसरे से बात करके निकलता है। अगर आप अपने पार्टनर से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं तो आप इन्हें उनके साथ साझा जरूर करेंगे।
साथ समय न बिताना
अक्सर कुछ कारणों से पार्टनर्स एक-दूसरे के साथ समय नहीं बिता पाते हैं, जिसकी वजह से दोनों के बीच दूरियां और बढ़ती जाती हैं। जब चीजें एक अलग चरण पर पहुंच जाती हैं तब दोनों को एहसास होता है कि उन्होंने क्या किया है। मगर तब तक देर हो चुकी होती है। ऐसे में अगर आप भी एक-दूसरे के साथ समय नहीं बिता पाते हैं तो छोटी-छोटी चीजों के जरिए समय निकालिए। हो सके तो साथ में खाना बना लीजिए या साथ में खाना खाइए। एक-दूसरे को समय न देने से आप दोनों भावनात्मक रूप से और दूर हो जाएंगे।
प्यार जतलाना छोड़ दिया
ये बात सच है कि हर रिलेशनशिप में एक समय के बाद हनीमून फेज खत्म हो जाता है। मगर इसका मतलब ये नहीं है कि पार्टनर एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करना छोड़ देंगे। अगर आपका पार्टनर आपको अब प्यार नहीं जताता है या आपके बीच अब चीजें पहले जैसी नहीं रह गई हैं तो ये एक संकेत है कि आप दोनों भावनात्मक रूप से दूर हो गए हैं।
खुश करने के लिए नहीं करते कोई काम
पहले जो व्यक्ति आपकी हर छोटी से बड़ी खुशी का ख्याल रखता था, अब वो आपसे दूर रहता है। आपका पार्टनर आपसे खिंचे हुए रहने के साथ आपकी किसी खुशी का ख्याल नहीं रखता है। ऐसे में आपको उनसे बात करने की जरूरत है क्योंकि भावनात्मक रूप से दूर होना एक बड़ी परेशानी है। बात करने से आप दोनों के बीच का तनाव कम हो सकता है।