लाइव न्यूज़ :

राजस्थान में आज सचिन पायलट पर होगी नजर, पिता की पुण्यतिथि पर क्या करेंगे कोई बड़ा सियासी ऐलान?

By विनीत कुमार | Updated: June 11, 2023 08:56 IST

राजस्थान में कांग्रेस के लिए सियासी गर्मी और तेज होती जा रही है। सचिन पायलट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि वे आज अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

Open in App

जयपुर: सचिन पायलट क्या इस साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कोई बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं? मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लंबे समय से चले आ रहे विवाद के बीच सचिन पायलट का इस विधानसभा चुनाव से पहले क्या कदम रहेगा, इसकी चर्चा जोरों पर है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आज अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि के मौके पर सचिन पायलय कोई अहम निर्णय ले सकते हैं।

दरअसल, ऐसी अटकलें है कि सचिन पायलट राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस से अलग होने और एक नई पार्टी बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। सचिन पायलट आज दौसा में अपने पिता को श्रद्धांजलि देंगे और इस मौके पर वहां बड़ा कार्यक्रम रखा गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे आज अपने राजनीतिक भविष्य पर कुछ महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, ये बात भी सच है कि सचिन पायलट अपने पिता की पुण्यतिथि पर पिछले दो दशकों से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस की ओर से इस हर साल आयोजित होने वाला कार्यक्रम ही बताया जा रहा है।

पायलट की चुप्पी...मीडिया से भी दूरी

कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पायलट के पार्टी बाहर निकलने की बात को अटकलबाजी बता रहे हैं और ऐसी चर्चाओं को दबाने की पुरजोर कोशिश भी हो रही हैं। पायलट ने खुद पिछले कुछ दिनों में अपने अगले कदम को लेकर सस्पेंस बढ़ाते हुए मीडिया से दूरी बना ली है। 

वहीं, दौसा के विधायक और राज्य के मंत्री मुरारीलाल मीणा जो पायलट के करीबी भी माने जाते हैं, उन्होंने भी इसे अटकलबाजी करार दिया और दावा किया कि 'इस साल कुछ खास नहीं है।' उन्होंने कहा, 'हर साल राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। करीब 3000 से 4000 लोग शामिल होते हैं। इस बार पास के गुर्जर छात्रावास में राजेश पायलट की प्रतिमा लगाई जाएगी। यह पिछले दो वर्षों से तैयार था।'

हाल में फिर सामने आया था गहलोत-पायलट में विवाद

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी रार कई बार सार्वजनिक हो चुकी है और भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरती भी रही है। पायलट ने हाल में पिछली बीजेपी सरकार के कामों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। इसे लेकर उन्होंने एक दिन का मौन व्रत भी रखा था। हालांकि, बाद में हाईकमान ने दोनों नेताओं को बुलाकर समझौते के फॉर्मूले पर बातचीत की थी। यह सबकुछ कर्नाटक चुनाव के दौरान हुआ और पार्टी हाईकमान को मामले को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

वहीं, मई में पायलट ने भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक को लेकर चार दिवसीय जन जागरण यात्रा भी निकाली थी। जयपुर में यात्रा के समापन पर उन्होंने तीन मांगें रखीं थी - वसुंधरा राजे के खिलाफ जांच, राज्य सेवा आयोग का पुनर्गठन और लीक से प्रभावित उम्मीदवारों के लिए मुआवजा। उन्होंने 31 मई की समय सीमा तय की और गहलोत सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। अब तक उनकी कोई भी मांग पूरी नहीं होने से अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या पायलट अपने पिता की पुण्यतिथि पर कोई नया रास्ता चुनेंगे?

टॅग्स :सचिन पायलटअशोक गहलोतकांग्रेसवसुंधरा राजेभारतीय जनता पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

राजस्थान अधिक खबरें

राजस्थानUdaipur Communal Tensions: स्कूल छात्र की लड़ाई में उदयपुर सुलगा, सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थानबीकानेर: रोट्रेक्ट मरुधरा ने "हर घर राम" अभियान के तहत 2100 राम लला प्रतिमाओं का किया वितरण

राजस्थानIAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा