लाइव न्यूज़ :

Udaipur Communal Tensions: स्कूल छात्र की लड़ाई में उदयपुर सुलगा, सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

By अंजली चौहान | Updated: August 17, 2024 10:12 IST

Udaipur Communal Tensions: पीड़ित, जो अब अस्पताल के आईसीयू में स्थिर हालत में है, के बारे में झूठी अफवाह फैलाई गई कि इस घटना में उसकी जान चली गई है।

Open in App
ठळक मुद्देउदयपुर में भड़की साप्रदायिक हिंसाछात्रों की लड़ाई बनी दो समुदायों की

Udaipur Communal Tensions: राजस्थान के उदयपुर में दो छात्रों की लड़ाई में पूरा उदयपुर हिंसा की भेंट चढ़ गया है। दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा में शहर में जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं देखने को मिली है। भड़की हिंसा के बाद उदयपुर प्रशासन ने शुक्रवार को 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं। प्रशासन स्थिति को काबू में रखने के लिए मुश्तैदी से शहर में मौजूद है। गौरतलब है कि शहर के एक स्कूल में छात्र पर दूसरे छात्र द्वारा चाकू मारने के बाद इलाके में हिंसा फैल गई। इस घटना में पीड़ित की जांघ पर चाकू से गहरा घाव हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर है।

उदयपुर के जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने हमलावर और उसके पिता दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने लोगों से अफवाहों और झूठी सूचनाओं पर ध्यान न देने का आग्रह किया और इस बात पर जोर दिया कि स्थिति नियंत्रण में है। पोसवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा, "शहर में अब शांति है।" पोसवाल ने निवासियों से अफवाहें फैलाने से बचने का आग्रह किया और जनता को आश्वस्त किया कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है।

क्या है पूरा मामला?

घटना सूरजपोल थाना इलाके के भटियानी चोहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है, जहां एक छात्र ने दूसरे छात्र की जांघ पर लगातार चाकू से वार किया। घायल छात्र को स्कूल के शिक्षक द्वारा तुरंत एमबी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि चाकू घोंपने की घटना के विरोध में कुछ हिंदू संगठनों के सदस्य शहर के मधुबन में एकत्र हुए थे। भीड़ ने पथराव किया और तीन-चार कारों में आग लगा दी। घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी और सूरजपोल थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे। छात्र की मौत की गलत सूचना तेजी से फैलने से स्कूल में दहशत फैल गई। 

बच्चे की मौत की झूठी अफवाह के कारण स्थानीय निवासियों में व्यापक गुस्सा फैल गया और वे सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अस्पताल में जमा हो गए। अशांति के कारण शहर में बाजार भी बंद हो गए। अधिकारी दोनों छात्रों के बीच विवाद के कारणों की जांच कर रहे हैं। घटना के तुरंत बाद, कई हिंदू संगठनों के सदस्य मधुबन इलाके में एकत्र हुए और एक गैरेज में खड़ी कम से कम तीन कारों में आग लगा दी और पथराव किया।

बढ़ती अशांति के जवाब में, आईपीएस राजेंद्र प्रसाद गोयल सहित अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया, जो व्यवस्था बहाल करने के लिए काम कर रहे थे। जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय ने स्थिति पर बारीकी से नजर रखी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यूआर साहू और अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) कानून एवं व्यवस्था विशाल बंसल उदयपुर रेंज के अधिकारियों के संपर्क में थे और उन्हें स्थिति पर तेजी से काबू पाने का निर्देश दे रहे थे। उन्हें अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। डीजीपी ने जनता से ऐसे किसी भी संदेश या अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया जो सांप्रदायिक सद्भाव को और खराब कर सकता है।

इन कोशिशों के बावजूद उदयपुर में तनाव बरकरार है। गुरुवार देर रात अय्यद इलाके में दो समूहों के बीच झड़प की खबर आई और पथराव की भी घटनाएं सामने आईं। पुलिस ने बलपूर्वक जवाब दिया, भीड़ को तितर-बितर किया और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए भारी उपस्थिति बनाए रखी।

टॅग्स :Udaipur Policeराजस्थानराजस्थान पुलिसrajasthan police
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

बॉलीवुड चुस्कीअमेरिका के उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा की शादी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर शामिल, 600 मेहमान को न्योता

राजस्थान अधिक खबरें

राजस्थानबीकानेर: रोट्रेक्ट मरुधरा ने "हर घर राम" अभियान के तहत 2100 राम लला प्रतिमाओं का किया वितरण

राजस्थानIAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: वित्त मंत्री दीया कुमारी का प्रदेशवासियों को तोहफा, BPL परिवारों को मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर