Rajasthan Budget 2024: वित्त मंत्री दीया कुमारी का प्रदेशवासियों को तोहफा, BPL परिवारों को मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर

By आकाश चौरसिया | Published: February 8, 2024 12:29 PM2024-02-08T12:29:08+5:302024-02-08T12:34:54+5:30

डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी देश के सबसे बड़े प्रदेश के लिए बजट पेश कर रही हैं। बजट सत्र के शुरू होने से पहले सदन में तीखी बहस भी हुई।

Rajasthan Budget 2024 Finance Minister Diya Kumari gift to the people of the state BPL families will get gas cylinder for Rs 450 | Rajasthan Budget 2024: वित्त मंत्री दीया कुमारी का प्रदेशवासियों को तोहफा, BPL परिवारों को मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर

फाइल फोटो

Highlightsदीया कुमारी ने प्रदेश के आम आदमी के लिए की बड़ी घोषणा इसके अलावा उन्होंने मध्यम वर्ग और गरीब का रखा ध्यान वित्त मंत्री ने सामाजिक सुरक्षा के लिए 1800 करोड़ रुपए किए आवंटित

Rajasthan Budget 2024: डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी देश के सबसे बड़े प्रदेश के लिए बजट पेश कर रही हैं। बजट सत्र के शुरू होने से पहले सदन में तीखी बहस भी हुई। खास बात यह रही कि पहली 22 साल बाद यानी 2003 के बाद कोई वित्त मंत्री बजट पेश कर रहा अन्यथा इससे पहले तक राज्य का मुखिया बजट पेश करता आ रहा था। 
 
बजट में वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होने की बात की है। उन्होंने ये भी बताया कि 25 एडवांस एंबुलेंस प्रदेश भर में लोगों तक जल्द पहुंच बनाते हुए मदद पहुंचाएंगी। उन्होंने ये भी बताया कि पिछली सरकार द्वारा चल रही चिरंजीवी योजना का नाम बदलकर अब इसे  मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना कर दिया गया है। 

इसके अलावा वित्त मंत्री ने सामाजिक सुरक्षा को देखते हुए 1800 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। दूसरी ओर बेटियों के मद्देनजर लाडो प्रोत्साहन योजना के शुरू होने के बारे में बताया और सामाजिक सुरक्षा योजना पेंशन भी अब 1150 कर दी गई है। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि बीपीएल परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा।

बुजुर्गों को सफर करने में मिलेगी ये छूट
विधानसभा में वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि 60 से 80 वर्ष के नागरिकों को राज्य की सीमा में रोडवेज बसों में किराए में 30 फीसदी छूट को 50 फीसदी किया जाएगा। 

Web Title: Rajasthan Budget 2024 Finance Minister Diya Kumari gift to the people of the state BPL families will get gas cylinder for Rs 450

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे