Assembly Elections 2023: राजस्थान में चुनाव से पहले ही आया भूचाल, स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा का वीडियो हुआ वायरल, चुनावी प्रक्रिया पर उठा प्रश्न
By आकाश चौरसिया | Updated: October 21, 2023 16:39 IST2023-10-21T16:28:06+5:302023-10-21T16:39:09+5:30
वीडियो लालसोट की संस्कृत पाठशाला का बताया जा रहा है। यह शहर दौसा जिला के अंदर आता है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री एक बैठक में आए थे।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
नई दिल्ली:राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दल के स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मीणा ने सरपंच के पति से कहा कि पत्नी की जीतवाने के लिए मत पेटी गायब करने का दावा कर रहे हैं। यह वीडियो 2 साल पुराना है, लेकिन चुनाव से पहले इसका वायरल होना कहीं न कहीं मौजूदा सरकार और चुनावी व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है।
वीडियो लालसोट की संस्कृत पाठशाला का बताया जा रहा है। यह शहर दौसा जिला के अंदर आता है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री एक बैठक में आए थे, तब पूर्व सरपंच के पतिन रामजीलाल गांधी ने मंत्री से पंचायत समिति सदस्या का टिकट मांगा था। सरपंच पति को जवाब देते हुए मंत्री ने कहा था कि पहले भी तुम्हे पेटी (मतपेटी) में बेइमानी कर जिताया था।
Health Minister of Rajasthan Parsadi Lal Meena openly says तुझे बेईमानी से मत पेटी ग़ायब करके जितवाया था सुनिए देखिये @INCIndia@RahulGandhi@SupriyaShrinate@ashokgehlot51@priyankagandhi इस दोगली कांग्रेस की नीति कैसे कैसे जीता था चुनाव pic.twitter.com/7FkniIcM0c
— Dinesh Tripathi (@Dineshtripthi) October 21, 2023
शनिवार को कांग्रेस ने राजस्थान के लिए 33 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। लिस्ट में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को टोंक और सीएम अशोक गहलोत को सरदारपुरा से प्रत्याशी बनाया है।
सीपी जोशी को नाथद्वारा से, दिव्या मदेरणा को ओसियां से, गोविंद सिंह डोटासरा को लछमनगढ़ से, कृष्ण पूनिया को सादुलपुर से कैंडिडेट बनाया है। राजस्थान विधानसभा की कुल 200 सीटों पर 25 नवंबर को एक ही चरण मतदान होंगे और इसकी मतगणना की तारीख 3 दिसंबर रखी गई है। इस बार हो रहे पांच राज्यों के रिजल्ट 5 दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगे। इनमें मिजोरम, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।