लाइव न्यूज़ :

Rajasthan Election Result 2023: जीत के बाद राजस्थान में कौन होगा बीजेपी का मुख्यमंत्री? राजस्थान के 'योगी' को लेकर अटकलें तेज

By अंजली चौहान | Published: December 03, 2023 1:12 PM

अलवर से भाजपा सांसद महंत बालक नाथ हॉट सीट तिजारा में कांग्रेस के इमरान खान से मुकाबला कर रहे हैं। बालक नाथ ने इसे भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच बताया है।

Open in App

Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है और रुझानों से पता चल रहा है कि बीजेपी राजस्थान में सरकार बनाने के करीब है। इस बीच, हॉट सीट तिजारा में कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवार में जजबरदस्त मुकाबला हो रहा है जहां बीजेपी प्रत्याशी फिलहाल आगे हैं।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद राजस्थान के योगी की सबसे ज्यादा चर्चा है जो कि महंत बालक नाथ हैं। अलवर से भाजपा के लोकसभा सांसद बालक नाथ को पार्टी ने महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के इमरान खान से मुकाबला करने के लिए चुना है, जो एक करीबी लड़ाई थी और जहां हर सीट मायने रखती है।

तिजारा विधानसभा सीट से बालक नाथ कांग्रेस के इमरान खान से आगे चल रहे हैं। अपनी तल्ख टिप्पणियों के लिए मशहूर बालक नाथ ने तिजारा में इमरान खान के खिलाफ अपनी लड़ाई को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच जैसा बताया।

मालूम हो कि बीजेपी ने राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा पेश नहीं किया है। हालांकि, फिर भी बीजेपी राज्य में आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में लड़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बालक नाथ राजस्थान में मुख्यमंत्री के लिए जनता की पहली पसंद है। 

एग्जिट पोल से पता चला कि सर्वेक्षण में शामिल 10% लोगों ने बालक नाथ को राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के रूप में पसंद किया। सूची में सबसे आगे 32% लोग हैं, जिन्होंने उन्हें अगला मुख्यमंत्री बनाने का समर्थन किया है, जबकि 21% ने कहा कि उन्हें भाजपा के किसी भी नेता से कोई आपत्ति नहीं है।

कौन हैं बालक नाथ?

39 वर्षीय बालक नाथ एक हिंदू महंत का भगवा वस्त्र पहनते हैं, जैसा कि योगी आदित्यनाथ पहनते हैं। वह योगी आदित्यनाथ के ही नाथ संप्रदाय से हैं। वह यूपी के मुख्यमंत्री को अपना "बड़ा भाई" कहते हैं।

महंत बालक नाथ को तिजारा में कांग्रेस के इमरान खान के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। राजस्थान की यह सीट हरियाणा की सीमा से लगे मुस्लिम मेव बहुल मेवात क्षेत्र में है। तिजारा विधानसभा सीट है जहां 2.61 लाख मतदाता हैं, जिनमें से लगभग एक लाख मुस्लिम हैं।

महंत बालक नाथ ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। उन्होंने तिजारा विधानसभा चुनाव के लिए जो हलफनामा दाखिल किया है, उससे पता चलता है कि उनके बैंक खाते में लगभग 14 लाख हैं।

बालक नाथ रोहतक के मस्तनाथ मठ के आठवें महंत हैं। यह नाथ संप्रदाय की सबसे बड़ी संस्था है और मठ शैक्षणिक संस्थान और अस्पताल चलाता है। 1984 में बहरोड़ के एक गांव में एक यादव परिवार में जन्मे बालक नाथ अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं।

वह केवल छह वर्ष के थे, बालक नाथ को संन्यासी जीवन के लिए महंत खेतानाथ के पास भेज दिया गया। बाद में वह महंत वंद नाथ के शिष्य बन गए, जिन्होंने उनका नाम बालक नाथ रखा और 2016 में उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया।

बता दें कि बालक नाथ ने खुद को राजस्थान के योगी आदित्यनाथ के रूप में चित्रित किया है। उन्होंने बुलडोजर की छवि का उपयोग किया है, जो कि यूपी के योगी आदित्यनाथ से निकटता से जुड़ा हुआ है। अपनी ओर से, योगी आदित्यनाथ नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान बालक नाथ के साथ रहे और उनके लिए प्रचार किया।

मामन सिंह जो तिजारा से बीजेपी विधायक रह चुके हैं और इस विधानसभा चुनाव में बालक नाथ को टिकट दिए जाने को लेकर कहा जा रहा है कि शुरुआत में मतभेद पैदा हो गए थे। हालाँकि, बाद में मामन सिंह आये और बालक नाथ के लिए प्रचार किया।

टॅग्स :राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023राजस्थानRajasthan CongressBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतNorth-West India Weather Alert: बचके रहना रे बाबा!, भीषण गर्मी की मार जारी, अगले 5 दिन घर से जरूरी काम हो तो निकले, आईएमडी ने अलर्ट किया, ऐसे देखें अपने शहर तापमान

भारतझारखंड उच्च न्यायालय ने राहुल गांधी पर लगाया जुर्माना, दो सप्ताह के भीतर नहीं जमा करने पर बढ़ेगी मुसीबत, जानें मामला

भारतLok Sabha election 2024 Phase 5: चार चरण में कम वोट से सभी दल परेशान!, 5वें फेस में 20 मई को वोटिंग, छठे चरण को लेकर एनडीए और महागठबंधन ने झोंकी ताकत

भारतLok Sabha Election 2024 5th phase: 355 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज, सबसे ज्यादा दागी सपा और एआईएमआईएम के

क्राइम अलर्टPrajwal Revanna Sex Scandal: 100 करोड़ रुपये की पेशकश, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और चार अन्य मंत्री शामिल, रेवन्ना मामले में बीजेपी नेता गौड़ा ने किया खुलासा

राजस्थान अधिक खबरें

राजस्थानबीकानेर: रोट्रेक्ट मरुधरा ने "हर घर राम" अभियान के तहत 2100 राम लला प्रतिमाओं का किया वितरण

राजस्थानIAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: वित्त मंत्री दीया कुमारी का प्रदेशवासियों को तोहफा, BPL परिवारों को मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर