Rajasthan Assembly Election 2023: आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल खींवसर सीट से चुनाव लड़ेंगे, 10 उम्मीदवारों की घोषणा, चंद्रशेखर आजाद के साथ किया है गठबंधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 28, 2023 11:21 IST2023-10-28T11:19:55+5:302023-10-28T11:21:54+5:30

Rajasthan Assembly Election 2023: परबतसर से लछाराम बडारड़ा, कोलायत से रेवतराम पंवार, सहाड़ा से बद्रीलाल जाट, बायतू से उम्मेदाराम बेनीवाल, सरदारशहर से लालचंद मूंड, सांगानेर से महेश सैनी और जोधपुर शहर से डॉ. अजय त्रिवेदी को टिकट दिया है।

Rajasthan Assembly Election 2023 RLP convenor and MP Hanuman Beniwal will contest from Khinvsar seat 10 candidates announced alliance with Chandrashekhar Azad | Rajasthan Assembly Election 2023: आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल खींवसर सीट से चुनाव लड़ेंगे, 10 उम्मीदवारों की घोषणा, चंद्रशेखर आजाद के साथ किया है गठबंधन

file photo

Highlightsहनुमान बेनीवाल ने 2018 का विधानसभा चुनाव खींवसर से जीता था।2019 में वह नागौर से लोकसभा चुनाव जीत गए।चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन की घोषणा की है।

Rajasthan Assembly Election 2023: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की घोषणा की है जिसके तहत पार्टी के संयोजक, सांसद हनुमान बेनीवाल विधानसभा की खींवसर सीट से चुनाव लड़ेंगे।

पार्टी की सूची के अनुसार भोपालगढ़ से मौजूदा विधायक पुखराज गर्ग और मेड़ता से विधायक इंदिरा देवी बावरी चुनाव लड़ेंगी। खींवसर से इस समय सांसद के भाई नारायण बेनीवाल विधायक हैं। पार्टी ने खींवसर से उन्हें टिकट नहीं दिया है। इस सूची में उनका नाम भी नहीं है।

पार्टी ने इसके अलावा परबतसर से लछाराम बडारड़ा, कोलायत से रेवतराम पंवार, सहाड़ा से बद्रीलाल जाट, बायतू से उम्मेदाराम बेनीवाल, सरदारशहर से लालचंद मूंड, सांगानेर से महेश सैनी और जोधपुर शहर से डॉ. अजय त्रिवेदी को टिकट दिया है।

उल्लेखनीय है कि हनुमान बेनीवाल ने 2018 का विधानसभा चुनाव खींवसर से जीता था लेकिन 2019 में वह नागौर से लोकसभा चुनाव जीत गए। उपचुनाव में आरएलपी से नारायण बेनीवाल जीते। आरएलपी ने चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन की घोषणा की है।

Web Title: Rajasthan Assembly Election 2023 RLP convenor and MP Hanuman Beniwal will contest from Khinvsar seat 10 candidates announced alliance with Chandrashekhar Azad

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे