Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में जिलों की संख्या बढ़कर 53, मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी नए जिले, देखें सभी लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 7, 2023 18:33 IST2023-10-07T18:32:05+5:302023-10-07T18:33:41+5:30

Rajasthan Assembly Election 2023: तीन और जिलों मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी की घोषणा से प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़कर 53 हो जाएगी।

Rajasthan Assembly Election 2023 Number of districts in Rajasthan increases to 53 Malpura, Sujangarh and Kuchaman City new districts, see all list | Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में जिलों की संख्या बढ़कर 53, मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी नए जिले, देखें सभी लिस्ट

file photo

Highlightsअब कुचामन सिटी को आज नया जिला बनाने की घोषणा कर दी गई है। सुजानगढ़ वर्तमान में चूरू का हिस्सा है, जबकि मालपुरा टोंक का हिस्सा है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अन्य क्षेत्रों की मांगों पर भी विचार किया जाएगा।

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में तीन और जिलों की घोषणा की, जिससे प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़कर 53 हो गयी है। यह घोषणा इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से कुछ समय पहले की गई है।

इसी साल अगस्त में गहलोत सरकार ने 17 नए जिले बनाए थे। अब तीन और जिलों मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी की घोषणा से प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़कर 53 हो जाएगी। गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्वीट) में कहा ‘‘जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले मालपुरा, सुजानगढ़, कुचामन सिटी और बनाए जाएंगे।

अब 53 जिलों का होगा राजस्थान।’’ उन्होंने कहा ‘‘आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा।’’ इस साल अगस्त में 17 नए जिलों की अधिसूचना जारी होने से पहले राजस्थान में 33 जिले थे। सरकार ने डीडवाना-कुचामन को नया जिला बनाया था, जो पहले नागौर का हिस्सा था।

अब कुचामन सिटी को आज नया जिला बनाने की घोषणा कर दी गई है। सुजानगढ़ वर्तमान में चूरू का हिस्सा है, जबकि मालपुरा टोंक का हिस्सा है। सुजानगढ़ में नए जिले की मांग को लेकर धरना चल रहा था। इस बीच मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अन्य क्षेत्रों की मांगों पर भी विचार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नये जिलों के सीमांकन का कार्य रामलुभाया समिति एवं राजस्व विभाग संयुक्त रूप से करेंगे। रामलुभाया समिति वह समिति है जिसकी अनुशंसा पर नए जिलों के गठन की घोषणा की गई है। उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री राजनीतिक दबाव में हैं।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस को कोई लाभ नहीं होगा क्योंकि यह जनता के विरोध के बाद हुआ है, न कि सरकार की मंशा के कारण।" पहले घोषित 17 जिलों में जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, केकड़ी, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, नीम का थाना, फलोदी, सलूंबर, सांचौर और शाहपुरा शामिल थे।

Web Title: Rajasthan Assembly Election 2023 Number of districts in Rajasthan increases to 53 Malpura, Sujangarh and Kuchaman City new districts, see all list

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे