लाइव न्यूज़ :

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान नेताओं से मिले खड़गे और राहुल, सितंबर के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों की घोषणा, जानें सचिन पायलट ने क्या कहा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 6, 2023 18:01 IST

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस पिछले साढ़े चार साल से सत्ता में है और गहलोत और पायलट के बीच मतभेदों के कारण कांग्रेस के लिए एक और कार्यकाल हासिल करना कठिन हो गया है।

Open in App
ठळक मुद्देमल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने राजस्थान नेताओं से मुलाकात की।सचिन पायलट और राजस्थान के कई अन्य वरिष्ठ नेता ने भाग लिए। इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव दिसंबर 2023 में होने वाला है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मतभेदों के बीच विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आकलन करने और राज्य पार्टी इकाई में अधिक एकजुटता लाने के लिए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने राजस्थान नेताओं से मुलाकात की।

कांग्रेस नेतृत्व मतभेद दूर करने की कोशिश में लग गया है। बैठक में सचिन पायलट और राजस्थान के कई अन्य वरिष्ठ नेता ने भाग लिए। इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजस्थान में कांग्रेस पिछले साढ़े चार साल से सत्ता में है और गहलोत और पायलट के बीच मतभेदों के कारण कांग्रेस के लिए राज्य में एक और कार्यकाल हासिल करना कठिन हो गया है।

पायलट ने 2020 में गहलोत के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था और बाद में उप मुख्यमंत्री और राज्य पार्टी प्रमुख के रूप में अपना पद खो दिया। मुख्यमंत्री के वफादारों ने पिछले साल पार्टी विधायकों की एक बैठक को विफल कर दिया था।

कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी नेता मिलकर काम करेंगे : पायलट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजस्थान में पार्टी के सभी विधायक और पदाधिकारी आगामी विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट कांग्रेस नेतृत्व के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बैठक में इस बारे में चर्चा की गई कि राज्य में हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा को कैसे बदला जाए। उनका कहना था कि उनकी ओर से उठाए गए मुद्दों पर कांग्रेस नेतृत्व ने संज्ञान लिया और दिशानिर्देश दिए। पायलट ने संवाददाताओं से कहा, "राजस्थान में सरकार बदलने की परंपरा को कैसे तोड़ा जाए, इसको लेकर सार्थक चर्चा हुई है।

हमने सभी मुद्दों पर खुले मन से चर्चा की और सबने विश्वास जताया कि फिर से कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।’’ पायलट ने अपनी 'जन संघर्ष यात्रा' के दौरान प्रदेश सरकार के समक्ष तीन मांगें रखी थीं जिनमें राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का पुनर्गठन, सरकारी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने से प्रभावित युवाओं को मुआवजा और पिछली वसुंधरा राजे सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की उच्चस्तरीय जांच शामिल थी।

सितंबर में होगी उम्मीदवारों की घोषणा

कांग्रेस ने फैसला किया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ा जाएगा और पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा सितंबर के पहले सप्ताह में हो जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने तथा रणनीति बनाने के लिए बृहस्पतिवार को पार्टी की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार मंथन किया।

इस बैठक को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच के विवाद को सुलझाने के प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है। बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चुनाव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण फैसले किये गए। मंत्री, विधायक और नेता घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताएंगे।’’

उनका कहना था कि पार्टी और सरकार के बीच समन्वय मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री समेत 29 नेता बैठक में शामिल हुए तथा सबकी राय एकजुट रहने की है। वेणुगोपाल ने कहा, "उम्मीदवार का चयन जीत की संभावना के आधार पर होगा। सितंबर के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।"

उनका कहना है कि नेताओं को अनुशासित रहना होगा और पार्टी के मंच पर अपनी बात रखनी होगी, ऐसा नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक के बाद खरगे ने कहा कि राजस्थान में हर पांच साल पर सरकार बदलने का इतिहास इस बार बदल जाएगा। खरगे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी वाली इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पायलट, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कई अन्य कांग्रेस नेता शामिल थे।

मुख्यमंत्री गहलोत पैर में चोट के कारण जयपुर से ही इस बैठक में ऑनलाइन जुड़े। बैठक के बाद खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘जन-सेवा, राहत और सबका उत्थान, प्रगति के पथ पर बढ़ता राजस्थान। कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में समावेशी विकास एवं जन-कल्याण की योजनाओं को घर घर पहुंचाया है। पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनाव में जनता के बीच जाएगी।’’

उन्होंने कहा, "राजस्थान का हर वर्ग- किसान, खेतिहर मज़दूर, युवा, महिलाएं व समाज का हर एक वर्ग कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर रहा है। हम सबकी आकांक्षाओं का ख़्याल रखेंगे। राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनों कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है। इस बार इतिहास बदलेगा।"

राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के नेतृत्व में आज राजस्थान के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। कांग्रेस राजस्थान में एक बार फिर सरकार बनाएगी और जनता के बेहतर भविष्य के लिए कार्य करती रहेगी।" इस बैठक से एक दिन पहले, मुख्यमंत्री गहलोत ने मंगलवार को कहा था कि राजस्थान सरकार भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामलों में सजा को मौजूदा 10 साल से बढ़ाकर आजीवन कारावास तक करने के लिए अगले विधानसभा सत्र में एक विधेयक लाएगी।

पायलट ने अपनी 'जन संघर्ष यात्रा' के दौरान प्रदेश सरकार के समक्ष तीन मांगें रखी थीं, जिनमें राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का पुनर्गठन, सरकारी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक से प्रभावित युवाओं को मुआवजा और पिछली वसुंधरा राजे सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की उच्च-स्तरीय जांच शामिल थी।

कांग्रेस ने पिछले महीने गहलोत और पायलट के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मैराथन बैठक के बाद कहा था कि दोनों नेता आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सहमत हैं तथा उनके बीच के मुद्दों का समाधान आलाकमान करेगा।

(इनपुट एजेंसी)

टॅग्स :अशोक गहलोतजयपुरसचिन पायलटराहुल गांधीमल्लिकार्जुन खड़गे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

भारतभारत ने लोकतंत्र को जिया, पीएम मोदी बोले-भारत ने सिद्ध किया Democracy can deliver, वीडियो

भारत18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्रः लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे सांसद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा-प्रश्न-उत्तर पूछे पक्ष और विपक्ष

राजस्थान अधिक खबरें

राजस्थानUdaipur Communal Tensions: स्कूल छात्र की लड़ाई में उदयपुर सुलगा, सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थानबीकानेर: रोट्रेक्ट मरुधरा ने "हर घर राम" अभियान के तहत 2100 राम लला प्रतिमाओं का किया वितरण

राजस्थानIAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा