लाइव न्यूज़ :

वसुंधरा राजे को लेकर बढ़ा सियासी तापमान, भाजपा नेता ने कहा, "लोग चाहते हैं कि वो सीएम बने"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 5, 2023 06:30 IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद एकबार फिर वहां कि सियासत के केंद्र में वसुंधरा राजे का नाम तेजी से घूमने लगा है।

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान भाजपा की सियासत के केंद्र में वसुंधरा राजे का नाम तेजी से घूमने लगा हैभाजपा की ओर से सीएम के नाम पर सहमति नहीं बनी है लेकिन वसुंधरा का नाम तेजी से उछल रहा हैभाजपा के वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह कोली ने कहा कि राजस्थान की जनता चाहती है कि वसुधरा सीएम बने

जयपुर:राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद एकबार फिर वहां कि सियासत के केंद्र में वसुंधरा राजे का नाम तेजी से घूमने लगा है। खबरों के मुताबिक राजस्थान में मुख्यमंत्री की रेस में भाजपा की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे का नाम तेजी से उछलने लगा है।

हालांकि पार्टी में अभी भी मुख्यमंत्री के नाम पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है बावजूद उसके कई नेताओं द्वारा उनका नाम उछाला जा रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह कोली ने इस संबंध में बीते सोमवार को कहा कि राजस्थान में लोग चाहते हैं कि वसुंधरा राजे राज्य की मुख्यमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि पार्टी की होने वाली अगली बैठक में इस पहलू पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

बहादुर सिंह कोली ने जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''लोग चाहते हैं कि वसुंधरा जी राजस्तान की मुख्यमंत्री बने और वास्तव में उन्हें ही सीएम बनना चाहिए। पार्टी की बैठक में हम मजबूती से इस बात को कहेंगे कि उन्हें फिर से सीएम बनाया जाना चाहिए।''

भाजपा के अंदर मचे इस उठा-पटक से पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों द्वारा राजस्थान विधानसभा के सभी 199 नवनिर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत की गई।

उसके बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने आधिकारिक रूप से 4 दिसंबर को राजस्थान की 15वीं विधानसभा को भंग करने का विधिवत ऐलान किया।

वहीं चुनावी जीत के बाद भाजपा विधायकों का दिल्ली और जयपुर में अलग-अलग जगहों पर जमावड़े की भी खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा के कई नवनिर्वाचित विधायकों ने राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी की प्रचंड जीत के बाद व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से शिष्टाचार मुलाकात की। वहीं कुछ नवनिर्वाचित विधायक दिल्ली भी पहुंचे।

इस चुनाव में वसुंधरा राजे ने झालरापाटन निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल के खिलाफ भारी मतों से जीत हासिल की है।

दिलचस्प है कि राजस्थान में वोटों की गिनती ने कुछ सर्वे के बिल्कुल विपरित जाकर अलग सूबे की सियासी तस्वीर पेश की, जिसमें भाजपा कुल 115 सीटें जीतकर सरकार बनाने के लिए तैयार है, वहीं कांग्रेस के खाते में केवल 69 सीटें आयी हैं।

इस बीच भाजपा ने अभी तक राजस्थान के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा नहीं की है। दो बार की मुख्यमंत्री रह चुकी वसुंधरा राजे, विधायक दीया कुमारी, विधायक महत बालक नाथ और झोटवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से जीते राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

टॅग्स :वसुंधरा राजेराजस्थानBJPकांग्रेसदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

राजस्थान अधिक खबरें

राजस्थानUdaipur Communal Tensions: स्कूल छात्र की लड़ाई में उदयपुर सुलगा, सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थानबीकानेर: रोट्रेक्ट मरुधरा ने "हर घर राम" अभियान के तहत 2100 राम लला प्रतिमाओं का किया वितरण

राजस्थानIAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा