लाइव न्यूज़ :

जयपुर में बस और वैन के टकरा जाने से एक ही परिवार के 7 लोगों की हुई मौत, शादी में शामिल होने के लिए नागौर जा रही थी फैमिली

By आजाद खान | Updated: August 13, 2023 09:53 IST

मामले में बोलते हुए डीएसपी धर्मचंद बिश्नोई ने बताया कि घटना खुनखुना थाने के बंथड़ी गांव के पास हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों घायल यात्रियों को बांगड़ अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान के जयपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर एक बस और वैन में टक्कर हो जाने से सात लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त यह परिवार एक शादी में हिस्सा लेने के लिए नागौर जा रहा था।

जयपुर:राजस्थान के नवगठित डीडवाना-कुचामन जिले में एक भयानक हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में एक ही परिवार की सात लोगों की जान चली गई है। यही नहीं इस हादसे में दो अन्य घायल भी हुए है। जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार 12 अगस्त को उस वक्त घटी है जब ये परिवार एक शादी में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। 

घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और घायलों को अस्पताल पहुंचाकर लाशों को कब्जे में ले लिया था। हालांकि घटने के पीछे का मुख्य कारण क्या है, इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, राजस्थान के नवगठित डीडवाना-कुचामन जिले में शनिवार को एक वैन और बस की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल भी हो गए हैं। हादसे पर बोलते हुए डीएसपी धर्मचंद बिश्नोई ने बताया कि घटना खुनखुना थाने के बंथड़ी गांव के पास हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों घायल यात्रियों को बांगड़ अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है। 

बता दें कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग वैन में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीकर से नागौर जा रहे थे। ऐसे में हादसा किस कारण हुआ है, पुलिस इसकी जांच में लगी है और लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज भी दिया है। 

इससे पहले भी हुए है ऐसे हादसे

बता दें कि यह पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले भी ऐसे हादसे हो चुके है। 19 अप्रैल, 2022 को राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक कार के सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रेलर से टकरा जाने से एक ही परिवार के ग्यारह सदस्यों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा हादसा दोपहर करीब एक बजे झुंझुनूं-गुढ़ा गोड़जी हाईवे एक पर लीला की ढाणी के पास हुआ था।

इस घटना के ठीक तीन महीने बाद 12 जुलाई, 2022 को राजस्थान के उदयपुर जिले में एक वैन और बस की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसा उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर खेरवाड़ा के पास हुआ था। पीड़ित अपने किसी रिश्तेदार की मृत्यु के बाद की रस्में अदा करके लोहार्गल के एक मंदिर से लौट रहे थे।

टॅग्स :राजस्थानसड़क दुर्घटनारोड सेफ्टीPolice
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतJhalawar: फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन कब्जा के मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, 2019 में लड़ा था चुनाव

राजस्थान अधिक खबरें

राजस्थानUdaipur Communal Tensions: स्कूल छात्र की लड़ाई में उदयपुर सुलगा, सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थानबीकानेर: रोट्रेक्ट मरुधरा ने "हर घर राम" अभियान के तहत 2100 राम लला प्रतिमाओं का किया वितरण

राजस्थानIAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा