लाइव न्यूज़ :

राजस्थान में आज बंद का ऐलान, करणी सेना प्रमुख की हत्या के बाद समर्थकों में आक्रोश

By अंजली चौहान | Updated: December 6, 2023 07:10 IST

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके आवास पर हुई हत्या की न्यायिक जांच की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया गया है।

Open in App

जयपुर: राजस्थान में बुधवार को बंद का आह्वान किया गया है जिसे लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और राजस्थान के अन्य समुदायों ने अपने प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को राज्यव्यापी 'बंद' की घोषणा की गई है।

हत्या के बाद से करणी सेना के कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है और लगातार वह हत्यारें के पकड़े जाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके आवास पर हत्या कर दी गई थी। 

पुलिस ने कहा कि गोगामेड़ी को उसके घर के लिविंग रूम में तीन अज्ञात हथियारबंद लोगों ने गोली मार दी, जिनमें से एक की भी जवाबी गोलीबारी में मौत हो गई। गोगामेड़ी के साथ हुए झगड़े के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह को गोलीबारी में गंभीर चोटें आईं। अजीत फिलहाल आईसीयू में हैं और उनकी हालत गंभीर है।

बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी 

गौरतलब है कि घटना के तुरंत बाद, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के सदस्य रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली। रोहित गोदारा ने फेसबुक पर बताया कि उनके गिरोह ने करणी सेना प्रमुख की हत्या की पूरी जिम्मेदारी ली है। रोहित गोदारा ने अपनी पोस्ट में कहा, "भाइयों, आज सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई।

हम इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। यह हत्या हमने करवाई है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि वह (गोगामेड़ी) हमारे दुश्मनों की मदद करते थे, उन्हें मजबूत करते थे। जहां तक हमारे दुश्मनों की बात है , उन्हें अपने घर के दरवाजे पर अपनी अर्थी तैयार रखनी चाहिए। हम जल्द ही उनसे भी मिलेंगे।''

हमलावर को भी लगी गोली 

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमलावर गोगामेड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग करते दिख रहे हैं। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने मीडिया को बताया, "पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही बाकी दो लोगों की पहचान कर लेंगे और उस व्यक्ति को पकड़ लेंगे जिसने इस घटना की योजना बनाई थी।" पुलिस ने कहा कि दक्षिणपंथी समूह के नेता की जयपुर में उनके घर के लिविंग रूम में तीन हथियारबंद लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिनमें से एक की भी जवाबी गोलीबारी में मौत हो गई।

टॅग्स :Karni Senaराजस्थानराजस्थान पुलिस
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

बॉलीवुड चुस्कीअमेरिका के उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा की शादी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर शामिल, 600 मेहमान को न्योता

राजस्थान अधिक खबरें

राजस्थानUdaipur Communal Tensions: स्कूल छात्र की लड़ाई में उदयपुर सुलगा, सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थानबीकानेर: रोट्रेक्ट मरुधरा ने "हर घर राम" अभियान के तहत 2100 राम लला प्रतिमाओं का किया वितरण

राजस्थानIAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा