लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: "अशोक गहलोत और सचिन पायलट साथ हैं, कोई कलह नहीं है", केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस में फूट की खबरों को अफवाह बताते हुए कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 15, 2023 17:38 IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान में पार्टी के भीतर फूट की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एकजुट होकर पार्टी की दोबारा वापसी और भाजपा की हार को सुनिश्चित कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकेसी वेणुगोपाल ने राजस्थान कांग्रेस में आंतरिक कलह की खबरों को खारिज किया उन्होंने कहा कि राजस्थान में सभी नेता एकजुट होकर भाजपा को हराने में लगे हैंवेणुगोपाल ने कहा कि ओशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कोई मतभेद नहीं है

जयपुर:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को पार्टी के अंदर फूट की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि राजस्थान में सभी नेता एकजुट होकर पार्टी की दोबारा वापसी को सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

केसी वेणुगोपाल का यह बयान उन खबरों के बीच आया है, जिसमें कहा जा रहा था कि राजस्थान कांग्रेस में अंदरूनी कलह चल रही है। कई नेता एक-दूसरे के खिलाफ खेमेबंदी कर रहे हैं। इतना ही नहीं खबरें तो यहां तक आ रही हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर से शुरू हो गया है।

इन्हीं खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा, "ऐसी कहानी फैलाई जा रही है कि राजस्थान कांग्रेस में कोई एकता नहीं है। हालांकि, मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि हमारी पार्टी पहले की तरह एकजुट है। हमारे सभी नेता एक साथ खड़े हैं और भाजपा की हार सुनिश्चित करने और सत्ता में वापसी सुनिश्चित करने के लिए मिलकर लड़ रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे विश्वास है कि जनता का मूड और नब्ज कांग्रेस के पक्ष में है। चिंता की कोई बात नहीं है। कांग्रेस राजस्थान में सत्ता में बहुमत के साथ वापसी कर रही है।"

इस बीच 25 नवंबर के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बुधवार को उस समय बड़ा झटका लगा, जब करणपुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी और विधायक गुरुमीत सिंह कूनर का बीमारी के कारण  निधन हो गया है।

कांग्रेस ने 75 साल के विधायक गुरुमीत सिंह कूनर को करणपुर विधानसभा सीट से दोबारा मैदान में उतारा था। इससे पहले उन्होंने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में इसी सीट से चुनाव जीता था।

विधायक कनूर के बेटे ने बयाता कि वो कुछ दिनों से बीमार थे और उनका इलाज राजधानी जयपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज चल रहा था।

उनके बेटे ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि परिवार दिवंगत कांग्रेस विधायक कनूर का शव एम्स से लेकर उनके पैतृक जन्मस्थान श्री गंगानगर ले जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।

मालूम हो कि दिवंगत विधायक कूनर मौजूदा समय में भी करणपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उन्होंने2018 का चुनाव भी इसी सीट से जीता था। वह पहले 1998 और 2008 के विधानसभा चुनावों में निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे।

राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटें जीतीं और राजस्थान में सरकार बनाई। वहीं साल 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 200 सदस्यीय सदन में 99 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा ने 73 सीटें जीतीं। इस तरह से साल 2018 में कांग्रेस ने अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार बनाई थी।

टॅग्स :राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023कांग्रेसKC Venugopalअशोक गहलोतसचिन पायलट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

राजस्थान अधिक खबरें

राजस्थानUdaipur Communal Tensions: स्कूल छात्र की लड़ाई में उदयपुर सुलगा, सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थानबीकानेर: रोट्रेक्ट मरुधरा ने "हर घर राम" अभियान के तहत 2100 राम लला प्रतिमाओं का किया वितरण

राजस्थानIAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा