Bihar Election: चिराग कहां से खफा दिखते हैं, उनका तो हंसमुख चेहरा है: गिरिराज सिंह, देखें वीडियो  

By अनुराग आनंद | Updated: September 28, 2020 16:32 IST2020-09-28T16:32:59+5:302020-09-28T16:32:59+5:30

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान द्वारा की गई टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा था कि राजग एक है… हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे।

Where does Chirag look angry, he has a cheerful face: Giriraj Singh | Bihar Election: चिराग कहां से खफा दिखते हैं, उनका तो हंसमुख चेहरा है: गिरिराज सिंह, देखें वीडियो  

गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsगिरिराज सिंह ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि एनडीए बिहार में 2010 विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतकर सरकार बनाएगा। गिरिराज सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जी ने 3 दिन पहले उस महागठबंधन रूपी गेंद की हवा निकाल दी।

पटना: नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में बिहार चुनाव को लेकर एलजेपी की कथित नराजगी पर कहा है कि पता नहीं आपलोगों को चिराग पासवान कहां से खफा दिखते हैं, उनका तो हंसमुख चेहरा है। 

इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने कहा कि चिराग पासवान कितना अच्छी बात बोलते हैं, वह एनडीए के समर्थन में बोलते हैं। गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि एलजेपी एनडीए का हिस्सा है। 

गिरिराज सिंह ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि एनडीए बिहार में 2010 विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतकर सरकार बनाएगा। 

चिराग पासवान ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी-

बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी की यह नाराजगी चुनाव प्रभारी रविशंकर द्वारा एनडीए के सभी घटक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के बयान के 24 घंटे के भीतर रविवार शाम को सामने आई। एलजेपी ने फिर अपनी नाराजगी दर्ज करा दी है।

सूत्रों के अनुसार, चिराग पासवान ने आज रविवार को ही चिट्ठी लिखी है। पत्र में चिराग ने बिहार में सीटों बंटवारे को लेकर एनडीए गठबंधन में अब तक कोई भी बातचीत शुरू नहीं होने का मुद्दा उठाया। साथ ही उन्होंने इस संबंध में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम नरेंद्र मोदी से अब तक हुए पत्राचार की कॉपी भी भेजी है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा- NDA एकजुट है, मिलकर चुनाव लडे़ंगे 

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा था कि बिहार में राजग एकजुट है और गठबंधन के सभी घटक दल साथ मिलकर आसन्न विधानसभा चुनाव लडे़ंगे। केंद्रीय कानून और न्याय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री रविशंकर ने विश्वास व्यक्त किया था कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारों द्वारा किए गए विकास कार्यों के कारण, राज्य के लोग विधानसभा चुनावों में निर्णायक जनादेश के साथ राजग को आशीर्वाद देंगे। 

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार चुनाव के लिए एक कार्यक्रम की घोषणा की जो तीन चरणों में किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा। मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लोजपा प्रमुख चिराग पासवान द्वारा की गई टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर रविशंकर ने कहा था कि राजग एक है… हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे। अगर कुछ समस्या है, तो इसे हल किया जाएगा… बिहार में, हमने 2015 के विधानसभा चुनाव और पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव लड़े।

Web Title: Where does Chirag look angry, he has a cheerful face: Giriraj Singh

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे