'साउथ के त्योहार कहां हैं?', पीएम मोदी के किए त्योहारों के जिक्र पर कार्ति चिदंबरम का सवाल
By स्वाति सिंह | Updated: June 30, 2020 21:05 IST2020-06-30T21:05:21+5:302020-06-30T21:05:21+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ऐलान किया कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ का विस्तार नवम्बर महीने के आखिर तक कर दिया गया है। इससे 80 करोड़ लोगों को और पांच महीनों तक मुफ्त राशन मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद बीजेपी पर बरसे कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए मुफ्त राशन योजना को आगे बढ़ाने का ऐलान किया। इसके साथ उन्होंने कई त्योहरों का भी जिक्र किया।
इन्हीं त्योहारों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदबंरम के बेटे और तमिलनाडु के शिवगंगा से सांसद कार्ति चिदंबरम ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कार्ति चिदंबरम ने कहा कि बीजेपी के लिए सिर्फ हिंदी/हिंदू और उत्तर भारत का महत्व है। साउथ इंडिया कहा है?
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ऐलान किया कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ का विस्तार नवम्बर महीने के आखिर तक कर दिया गया है। इससे 80 करोड़ लोगों को और पांच महीनों तक मुफ्त राशन मिलेगा।
South India? Where is that? All that matters for the @BJP4India is Hindi/Hindu - North India https://t.co/mpUpLj81mZ
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) June 30, 2020
राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने ये घोषणा की और कहा कि इस योजना के विस्तार में 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। अगर इसमें पिछले तीन महीने का खर्च भी जोड़ दिया जाए तो ये करीब-करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये हो जाता है।
अन्न योजना का विस्तार मोदी सरकार की गरीबों के प्रति कटिबद्धता का परिचायक: नड्डा
‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ का नवम्बर तक विस्तार किए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को ‘‘दूरदर्शी’’ बताते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि यह कदम गरीबों के उत्थान के लिए उनकी कटिबद्धता को दर्शाता है।
नड्डा ने योजना के विस्तार के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘देश के 80 करोड़ गरीबों के सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच महीनों तक जारी रखने का प्रधानमंत्री का दूरदर्शी निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है, जो गरीबों के उत्थान के लिए उनकी कटिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाता है।’’